राजगढ़-स्व.श्रीमती कृष्णाशर्मा की तृतीय पुण्य तिथि पर विशाल निशुल्क नेत्र शिविर

राजगढ़-स्व.श्रीमती कृष्णाशर्मा की तृतीय पुण्य तिथि पर विशाल निशुल्क नेत्र शिविरएवं नेवज कृष्णा सम्मान का आयोजन किया गयाशिविर में 190 महिला पुरुष का पंजीयन किया एवं 53 को ओप्रेशन के लिए भेजाराजगढ़ (ब्यावरा) स्व.श्री मती कृष्णा शर्मा जी की तृतीय पुण्य तिथि 31जनवरी 2020 पर विशाल निशुल्क नेत्र शिविर एवं नेवज कृष्णा सम्मान मंगल भवन में आयोजित किया गया इस अवसर पर अथितियो में श्री ब्रजकिशोर जी भार्गव RSS प्रचारक, विधायक श्री राजवर्धन सिंह, विधायक श्री कुंवर कोठार जी, पूर्व विधायकगण श्री हेमराज कल्पोनी, श्री बद्रीलाल जी यादव, श्री मोहन शर्मा जी, B.J.P जिलाअध्यक्ष श्री दिलवर यादव, पूर्व अध्यक्ष श्री केदार काका, राजेंद्र जोशी (काका), श्री धिरप सिंह जी चन्द्रकलाजी, श्री ओपी शर्मा नेत्र शिविर में परिक्षण डॉ.स्नेहल शेंडे, महंत गोदावरीपूरी जी कार्यक्रम के आयोजक श्री रघुनन्दन जी शर्मा पूर्व विधायक उपस्थित हैं | कार्यक्रम के पूर्व सभी अथितियो ने स्व. श्री मती कृष्णा शर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रजोलित किया यह आयोजन नेवज कृष्णा क्लब, नेवज समग्र
विकास समिति, नेवज हिंदी मासिक पत्रिका, द्वारा किया गया सभी अथितियो का पुष्पमालाओ से
समिति सदस्यों ने स्वागत किया साथ ही अथितियो को प्रतिक चिन्ह भी भेट किये गये | समिति द्वारा
चयनित नेवज कृष्णा सम्मान सामाजिक शेत्रों में कार्य करने वालो का सम्मान प्रतिक चिन्ह भेट कर
किया गया सम्मान लेने वालो में सु.श्री मधु दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी, श्री के.के नागर वरिष्ट
व्याख्याता, श्री गोपाल विजयवर्गीय वरिष्ट पत्रकार, श्री सुरजीत सिंह अजमानी (खुशियों का ओटला)
समाज सेवी, श्री प्रदीप गुप्ता समाज सेवी | विशाल निशुल्क नेत्र शिविर में करीब (190) महिला एवं
पुरुषो का पंजीयन किया गया जिसमे 53 महिला व पुरुषो का मोत्याबिन का ओप्रेसन का चयन किया
गया जिन्हें सदगुरु संकल्प नेत्र चिकित्साल्य आनादपुर वाहन द्वारा भेजा गया सभी पंजीयन करतओ को
समिति की और से भोजन पेकेट दिए गये | सभी अथितियो ने स्व.श्री मति कृष्णा शर्मा जी के जीवन
पर प्रकाश ढालते हुए कहा की उन्होंने अपने जीवन में जान सेवा को सर्वोपरी मान कर जनता की व
समाज की सेव की हे उनके विचारों को हमेशा याद किया जावेगा वह एक प्रेरणा के रूप में हमेशा याद
की जावेगी | कार्यक्रम के संचालन अजय शर्मा ने किया वा आभार नेवज समग्र विकास समिति के
अध्यक्ष श्री साकेत शर्मा ने किया इस अवसर पर शिविर में नेत्रों की जांच के लिए आये डॉ. जीतू पाठक,
रणवीर बघेल, कल्पेश शर्मा, प्रधुमन शर्मा, जीतेन्द्र प्रजापति उपस्थित थे | कार्यक्रम में दिनेश नागर,
के.के गुप्ता, दिनेश पुरोहित रामकिशन जी गुप्ता ए.के शर्मा शेलेश गुप्ता, संदीप सोनी, प्रहलाद पंवार, कुं
विश्व्प्रतापसिंह, श्याम गुर्जर, इन्दरसिंह जी, अरविंद सक्सेना, दिनेश शर्मा, अमित शर्मा, हेमंत जोशी,
मो.शफीक गामा, महेश सेन, पप्पू मकवाना, जगदीश दास आदि कई शुभ चिन्तक उपस्थित थे |