इम्पा फ़िल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा इंडिया बॉलीवुड अवार्ड 2020 अगले महीने इंदौर में होगा G जिसमे जिसमे ब्यूटी शो भी रखा गया है मिस, मिसेस, किड्स,मिस्टर बॉलीवुड इंडिया 2020 इंदौर मध्यप्रदेश और देश की कई हस्तियां बॉलीवुड अवार्ड से बॉलीवुड कलाकारो द्वारा सम्मानित होगी अध्यक्ष गुलफ़ाम खान ने बताया गया की अवॉर्ड शो में कई बॉलीवुड कलाकर करेगे शिरकत संस्था के अध्यक्ष ने बताया की ये अवार्ड शो इसलिये रखा जा रहा की मुम्बई में कई बड़े अवार्ड शो होते है जिसमे कई कलाकारों को सम्मान नही मिल पाता अवार्ड शो में विभिन्न कैटिगरी बनाई है जैसे किसी कलाकार ने बॉलीवुड फ़िल्म में काम किया है सीरियल में काम किया है कोई अच्छा सिंगर है या कोई अच्छा डांसर है सोशल वर्कर, एनजीओ संचालक, जन पिरतिनिधि, डॉक्टर, स्कूल संचालक, कॉलेज संचालक, बुटीक संचालक, सेलून संचालक, पत्रकार, और जो समाज मे अच्छा काम कर रहा है उनको अवार्ड दिया जायेगा आवार्ड लेने लिए जो भी इस अवार्ड को लेना चाहता है वो अपना नाम सिटी अपना बायोडाटा देकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है जिसमे कमैटी द्वारा चयनित किया जाएगा थे अपना नॉमिनेशन कराने के लिए अपना बायोडाटा ईमेल करे व्हाट्सप करे impaafilmartistassociation@gmail.com
Whatsapp 09827572481
इंदौर इम्पा फ़िल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा ( इंडिया बॉलीवुड अवार्ड 2020 ) अगले महीने होगा इंदौर में