भोपाल थाना पिपलानी पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुये दो नाबालिग समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार

भोपालः दिनांक- 10 फरवरी 2020 - पुलिस उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल श्री इरशाद वली (भापुसे) के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिण क्षेत्र श्री सम्पत उपाध्याय, अति. पुलिस अधीक्षक जोंन-2 भोपाल श्री संजय साहू द्वारा शहर में चोरी की बढती घटनाओं को देखते हुए बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गये थे।उक्त तारतम्य में दिनाँक 09/02/2020 को मुखविर की सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के पीछे सोनागिरी रोड पिपलानी से तीन संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछा तो अपना नाम विशाल चौधरी पिता राजू चौधरी उम्र 21 साल निवासी ग्राम कुसुमकुई तहसील सीवनी मालवा होशंगाबाद हाल पता पप्पू भाई का मकान रूचि रेस्टोरेन्ट के पीछे सुभाष कालोनी अशोका गार्डन भोपाल का बताया संदेही के साथ दो अन्य बालकों से रात्रि में यहाँ आने कारण पूछने पर टाल मटोल करते संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके बाद हिकमत अमली से प्रथक-प्रथक पूछताछ करने पर तीनों ने सोनागिरी कालोनी में चोरी करने की योजना बनाना स्वीकार किये तलाशी पर विशाल चौधरी के पैंट में अन्दर दाहिने तरफ एक लोहे की छोटी राड (नकब) मिला । अन्य दो बालकों के कब्जे से एक नीले रंग की पिलास, एक पेचकस  मिला तीनों द्वारा उक्त सामान का इस्तमाल चोरी के दौरान ताला तोड़ने व खोलने के उपयोग में आना बताया इसके बाद संदेहियों के कब्जे से एक एक्टिवा गाङी मिली जिसपर रजिस्ट्रेशन नम्बर MP04UE7105 अँकित था परन्तु वाहन के कागजात प्रस्तुत नही किये गये तीनों संदेहियों से पृथक-पृथक कथन लिये गये जिन्होने सोनागिरी कालोनी में चोरी करने की नियत से आज अँधेरे में छिपना बताये । जिनसे पूछताछ व कब्जे में मिले सामाग्री व आलानकब चोरी करने की योजना बनाते पाया जाने से आरोपी व विधिविरोधी बालकगणों का कृत्य अपराध धारा 401 भादवि का होने से आरोपी व बालकों को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 132/2020 धारा 401 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।   पूछताछ के दौरान थाना पिपलानी के अपराध क्रमांक 89/2020 धारा 379 भादवि में चोरी गये वीवो कंपनी का मोबाइल फोन आरोपी विशाल चौधरी उर्फ राजा द्वारा चोरी करना कबूल किया व उक्त मोबाइल फोन उक्त गिरफ्तार बालक को बेंचना बताया जो उक्त बालक से बरामद किया गया उक्त आरोपी एवं बालकों से कुल 60,000/- रूपये का मशरूका बरामद किया गया है । इस सम्पूर्ण कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग श्री अमित सिंह (भापुसे) के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलानी के निरीक्षक चैनसिंह रघुवंशी द्वारा प्र.आर. 2045 मनोज सिंह, प्र.आर. 199 मोहन सिंह, आर. 1731 शुभम पटेल का विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान रहा है ।