फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर

फरीदाबाद 5 जनवरी 2020 (हृदयेश सिंह) फरीदाबाद न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट पराशर का यह कहना है प्रशासन की नाकामी के चलते सुप्रीम कोर्ट द्वारा 140 अवैध फार्म तोडने की बात तो दूर इससे अधिक और नए फार्म हाउस बनकर तैयार हो गए और यह सब पिछले डेढ़ साल में हुआ,एडवोकेट पाराशर का कहना है कि उनके सुप्रीम कोर्ट में प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कंटेंप्ट दायर करने के बाद भी इसका कोई असर फरीदाबाद के प्रशासन पर नहीं हुआ और एक-एक करके सैकड़ों अवैध नए फार्म हाउस बनकर तैयार हो गए और प्रशासन बापू के तीन की बंदर की तरह काम करता रहा,उन्होंने बात करने पर यह भी बताया कि अब भी अरावली पर अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है ,इसका जीता जागता उदाहरण दिया है कि कल ही वन विभाग के एक अधिकारी ने, खुद स्वीकार किया कि उनके 2 महीने पहले तोड़ें गए फार्म हाउस की जगह पर एक बड़ा फार्म हाउस बनकर तैयार हो गया है ,लेकिन वह अब इसको भी तुड़वाने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन जो बड़े-बड़े फार्म हाउस बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में तब्दील हो चुके हैं ,उनका क्या होगा यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है? उन्होंने यह भी कहा कि फरीदाबाद नगर निगम के पूर्व मेयर देवेंद्र भढ़ाना ने लगभग 2 महीने पहले अवैध फार्म हाउसों की वीडियो क्लिप तैयार कर और नए बनाए जारहे फार्म हाउसों का फोटो भी अधिकारियों को भेजकर उन्हें तोड़ने की शिकायत पत्र दिया था,लेकिन अधिकारियों ने उनको तोड़ने के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर जस का तस छोड़ दिया, और तोड़ी हुई बाउंड्री को भी माफियाओं ने दोबारा से बनाकर तैयार कर दिया है,एडवोकेट पराशर ने कहा कि वह इन माफियाओं से कतई ना तो देंबेगे ना ही हार मानगे,उनकी लड़ाई इसी तरह से जारी रहेगी और वह जब तक इस लड़ाई को लड़ते रहेंगे जब तक सारे के सारे अवैध फार्म हाउसों को अरावली सें नेस्तनाबूत ना कर दिया जाए।


Popular posts
भोपाल भानपुर ब्रिज के पास सड़क हादसा एक की मौके पर मौत
Image
भोपाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम व जागरूकता हेतु मास्क वितरित कर आमजन को किया जागरूक
Image
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
कल सुबह शनिवार 10,30 बजे अयोध्या पर फैसला सुनायेगा सुप्रीम कोर्ट
Image