फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट आज दिनांक 25 जनवरी 2020 को एमवीएन विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने सिविल अस्पताल पलवल में राष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस के उपलक्ष में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन किया| विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक देश एवं समाज की समस्याओं को आधार बनाकर उन का मंचन करके लोगों तक संदेश पहुंचाने का काम करता है| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 को की थी| उन्होंने कहा की किसी भी विकसित देश पर आप नजर उठाएंगे तो एक ही बात सामान्य होगी कि वहां पर नारियों को पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त हैं| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विभाग के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों को विभिन्न समस्याओं के बारे में आसानी से समझाया जा सकता है| इस नुक्कड़ नाटक की टीम का नेतृत्व अश्वनी शर्मा ने किया जिसके मुख्य सदस्य पूजा अरोड़ा, कुशाग्र, मोहिनी, नमन, गरिमा, पूजा, अंकुश, हर्ष, भविष्य, प्रिया, शिवानी, विकास शर्मा, युवराज, मोहन मंगला, मोहित एवं सिमरन थे| कार्यक्रम के पश्चात पलवल के सहायक उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने नुक्कड़ नाटक की टीम के सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया|
फरीदाबाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन