नव वर्ष 2020 के अवसर पर सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी द्वारा आज ताऊ देवीलाल पार्क में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के अंर्तगत लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया

पलवल, 01 जनवरी, शीतल कुमार सैनी-  नव वर्ष 2020 के अवसर पर सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी द्वारा आज ताऊ देवीलाल पार्क में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के अंर्तगत लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। भजन पार्टी लीडर ताऊ राजाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता का अभियान शुरू किया है। नव वर्ष के अवसर पर सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत लोगों को पार्क में गंदगी नहीं फैलाने के लिए प्रेरित किया गया है। अगर पार्क में कहीं भी गंदगी दिखाई दे तो पार्क में रखे गए कूडेदानों में उसे डालें ताकि पार्क का वातावरण साफ व स्वच्छ रहे। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि पार्क में गंदगी नहीं फैलाऐं तो पार्क का वातावरण स्वच्छ रहेगा और लोगों को स्वच्छ वायु मिलेगी। गंदगी फैलाने से वातावरण प्रदूषित होता है और अनेक बीमारियां पनपने लगती है। बीमारियों को दूर भगाने के लिए साफ व स्वच्छ रहना जरूरी है। भजन पार्टी लीडर राजाराम ने पार्क के बाहर लगी चाय की दुकान पर भी जाकर लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया कि चाय पीने के बाद खाली कपों को खुले में ना फैकें। सडक़ किनारे लगे हुए कूडेदान में अवश्य डालें। ऐसा करने से स्वच्छता को बढावा मिलेगा और हमारा शहर साफ व सुंदर दिखाई देगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी अपना सहयोग दें ताकि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान को गति मिल सके और हमारा समाज,हमारा प्रदेश व हमारा देश स्वस्थ्य व सुंदर बन सके।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
भोपाल की भारती साहू करेगी बॉलीवुड में एंट्री
Image
भोपाल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष औसाफ़ अली बब्लू द्वारा लॉक डाउन में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गायब होने पर जताया दुख जनता के वोट का किया अपमान वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बताया जनता मददगार
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
तेजगढ़ हर्रई गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह की शाखा ग्राम कमेटी हर्रई सिंगौरगढ़ के द्वारा गोंडवाना साम्राज्य की पावन धरा के ग्राम हर्रई सिंगौरगढ़ में पांच दिवसीय कोयापुनेम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
Image