जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं के एलुमनाई एसोसिएशन का भोपाल में 19 जनवरी, 2020 को नेशनल मैराथन सह वार्षिक मिलन समारोह हुआ

जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं के एलुमनाई एसोसिएशन का भोपाल में 19 जनवरी, 2020 को नेशनल मैराथन सह वार्षिक मिलन समारोह हुआ। इस मिलन समारोह में देशभर के अलग-अलग नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले पूर्व छात्र-छात्रा शामिल हुए। इस मैराथन में छात्रों के साथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी एकता का संदेश देते हुए दौड़े। इसी कार्यक्रम के दौरान जील इन्फि़क्स पब्लिशिंग द्वारा प्रकाशित और लेखिका संगीता पाटीदार द्वारा संकलित की गई दो हिन्दी कविता संग्रह 'अल्फ़ाज़- शब्दों का पिटारा' (मुश्ताक शाह, मनीष शर्मा, पूजा मणूरकर, परीक्षित जायसवाल, राहुल भास्करे, विशाल गायकवाड़, केशव वर्मा, परितोष शर्मा, अमिश राणा) और 'क़लम- नवोदय के फ़नकार' (आनंद मेहरा, ओमप्रकाश जंघेल, नवीन डोंगरे, आशुतोष पटसारिया, शिल्पी वर्मा, मीना यादव, कमल मदुलकर, निशा रामकुचे, सुजीत यादव) का विमोचन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया वेस्ट निशा छाबड़ा, मिसेज अंशु भटनागर, पीएस सरदार, नवोदय के पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे। इसमें क़लम के लेखक आशुतोष जी और अल्फ़ाज़ के लेखक परीक्षित जी भी शामिल थे।


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image