जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं के एलुमनाई एसोसिएशन का भोपाल में 19 जनवरी, 2020 को नेशनल मैराथन सह वार्षिक मिलन समारोह हुआ। इस मिलन समारोह में देशभर के अलग-अलग नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले पूर्व छात्र-छात्रा शामिल हुए। इस मैराथन में छात्रों के साथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी एकता का संदेश देते हुए दौड़े। इसी कार्यक्रम के दौरान जील इन्फि़क्स पब्लिशिंग द्वारा प्रकाशित और लेखिका संगीता पाटीदार द्वारा संकलित की गई दो हिन्दी कविता संग्रह 'अल्फ़ाज़- शब्दों का पिटारा' (मुश्ताक शाह, मनीष शर्मा, पूजा मणूरकर, परीक्षित जायसवाल, राहुल भास्करे, विशाल गायकवाड़, केशव वर्मा, परितोष शर्मा, अमिश राणा) और 'क़लम- नवोदय के फ़नकार' (आनंद मेहरा, ओमप्रकाश जंघेल, नवीन डोंगरे, आशुतोष पटसारिया, शिल्पी वर्मा, मीना यादव, कमल मदुलकर, निशा रामकुचे, सुजीत यादव) का विमोचन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया वेस्ट निशा छाबड़ा, मिसेज अंशु भटनागर, पीएस सरदार, नवोदय के पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे। इसमें क़लम के लेखक आशुतोष जी और अल्फ़ाज़ के लेखक परीक्षित जी भी शामिल थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं के एलुमनाई एसोसिएशन का भोपाल में 19 जनवरी, 2020 को नेशनल मैराथन सह वार्षिक मिलन समारोह हुआ