भोपाल थाना टीटी नगर मोबाइल चोरी की घटना का किया पर्दाफाश दो नाबालिग समेत 3 चोर गिरफ्तार 20 मोबाइल बरामद

भोपाल : दिनांक 04 जनवरी पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा संपत्ति संबंधी मामलो में पूर्व अपराधियों की पतारसी एवं धरपकड हेतु निर्देशित किया गया हैउक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री सम्पत उपाध्याय व अति0 पुलिस अधीक्षक जोन-1 श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक टी टी नगर संभाग श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड के दौरान दिनॉक-03/01/2020 को रात्रि में टी टी नगर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, कि 1 व्यक्ति दशहरा मैदान के पास बहुत सारे मोबाईल फोन रखकर घूम रहा हैं कि सूचना पर, तस्दीक पर पुलिस मौके पर पहुॅची, जो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति जो मोबाईल फोन बेचने की फिराक में घूम रहा था जिसे हमराह स्टॉफ व राहगीर गवाहान की मदद से पकडकर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम आषीश तांडेकर उर्फ बेटू पिता खरगलाल तांडेकर उम्र-22 साल नि0-म.ंन-529, गली नं.-2, 28/02 के पास नार्थ टी टी नगर बाणगंगा भोपाल से पूछताछ किया । जिसने थाना टी टी नगर के अप0क्र0-719/19 धारा-457,380 भादवि में जवाहर चौक चौकी के सामने से मोबाईल की दुकान से 20 मोबाईल फोन 1 एल.ई.डी. टी.व्ही. और मोबाईल की एसेसरीज कीमती-70000/- रूपये को चोरी करना बताया था जिसने बताया कि उक्त सामान मेरे घर पर रखा है। चलो बरामद करा देता हूॅ। जिसे हमराह स्टॉफ की मदद से उसे, उसके निवास पर जाकर तलाषी ली गई तो बताये गये स्थान पर 20 मोबाईल फोन, 1 एल.ई.डी. टी.व्ही. और मोबाईल की ऐसेसरीज जप्त की गई।आरोपी को पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ पर अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। आरोपी का अपराध कारित करने का उद्देष्य प्रकरण में गिरफ्तारषुदा आरोपी मंहगे शौक व महंगे मोबाईल रखने का आदि है। जो अपनी जरूरतो को पूरा करने और शौक पूरा करने के लिये मोबाईल चोरी करता है। वारदात का तरीका-आरोपी द्वारा सूनी दुकानो पर नजर रखकर सुनसान स्थान पर ताला तोडकर दुकानों से चोरी कर लेता है।


 


 



Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image