भोपालः दिनाँक 04 जनवरी 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली व्दारा अपराधो पर नियंत्रण एवं रोकथाम, फरार व ईनामी बदमाशो अपराधियो की धरपकड, चोरी की वारदातों की रोकथाम एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 01 श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक टीटीणनगर संभाग श्री उमेश तिवारी के नेतृत्व में विगत दिनो अपराधियो के विरूद्ध चलाई गयी मुहिम के परिणाम स्वरूप थाना रातीवढ मे दिनांक-3 जनवरी 2020 को विभिन्न चोरी की वारदातें होने के उपरांत चोरी गये माल व मुल्जिम की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम में थाना रातीबड पुलिस-थाना प्रभारी उनि जे0पी0त्रिपाठी,उनि0 पंकज कुषवाह प्र0आ 02634 रामलक्ष्मण, प्र0आर0 3032 नीतेष काकोडिया,आर0208 आलोक तिवारी,आर0 2259 रोहित पंथी, द्वारा ग्राम छापरी नवेदय स्कूल के पीछे व आसपास खेतों में सर्चिंग की जाकर तलाष पतारसी की गई जिसमें करीब 09/30 बजे दो व्यक्ति एक मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर एमपी 37 एमएच 4399 जिस पर दो पानी वाली मोटर रखकर मुरैना मुर्गी फार्म तरफ जाने की जानकारी मिली जिससे उक्त स्टाफ द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही कर उक्त हुलिया के चारों की तलाष की गई जो मुरैना मुर्गी फार्म के पीछे सुनसान जगह पर झाडियों में दो व्यक्ति पानी की मोटर व मो.0सा0 के साथ खडे मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया और पूछताछ में उन्होने बताया कि मो0सा0 खराब हो गई है,इसलिए खडे है,और मोटर के बारे में अलग अलग जानकारी देने लगे जब सख्ती से पूछताछ की गई तब उनके द्वारा विभिन्न जगहों से उक्त 02 मोटर चोरी करना बताये। जिनको मय मो0सा0 व मोटर के थाना रातीबड में लाया गया। उक्त दोनों आरापीयों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1-लेजमलाल पारदी पिता स्व0 रघुवीर पारदी उम्र-व्यस्क पता-झागरिया खुर्द, भोपाल एवं देवनारायण श्री लालाराम उम्र-व्यस्क पता-गा्रम भडेली थाना बिलकिषगंज जिला-सीहोर का रहना बताये। जिनसे सख्ती व हिकमतअली से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उपरोक्त 02 मोटर के अतिरिक्त अन्य 03 मोटर बोरवेल से खेतों से एवं 8 पाईप चोरी करना बताया गया एवं उक्त चेरी गये मोटर व पाईप को अपने खेतों में छुपाकर रखना बताया गया जिसे मौके पर जाकर बरामद किया गया। आरोपीगण से बरामद मषरुका निम्नलिखित अपराधों में चोरी किया गया था-1- अप0क्र0-03/2020 धारा-379 भादवि में घटनास्थल ग्राम रातीबड छापरी में खेत से एक पानी की मोटर कीमती 08 हजार रुपये करीब 2-अप0क्र0-04/2020 धारा-379 भादवि में घटनास्थल छापरी रातीबड गांव में खेत से क्राम्पटन कंपनी की पानी की बोरवेल की मोटर कीमती 15 हजार रुपये 3-अप0क्र0- 05/2020 धारा-379 भादवि में घटनास्थल ग्राम झागरिया खुर्द गावं में खेत से क्राम्पटन कंपनी की बोरवेल में लगी मोटर कीमती 3 हजार रुपये। 4-अप0क्र0-06/2020 धारा-379 भादवि में घटनास्थल -नवोदय स्कूल के पीछे छापरी खेत में से बोरवेल में लगी 02 पानी की मोटर कीमती 18 हजार रुपये।थाना रातीबड पुलिस द्वारा उपरोक्त 05 पानी की बोरबेल मे लगी मोटर एवं 01 मो0सा0 एवं 08 पाईप एवं वाहन चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया जाकर आरोपीगण के विरुद्ध बडी कार्यवाही की जाकर आरोपीगण को गिरफतार किया जाकर सफलता अर्जित की गई है।
भोपाल थाना रातीबड पुलिस ने खेतों में लगे बोरवेल से पानी की मोटरों व पाईप एवं वाहन चोरी की वारदातों का किया पर्दाफाश 5 मोटर एवं 1 मोटरसाइकिल तथा सिचाई के 8 पाईप किये बरामद आरोपी गिरफ्तार