भोपाल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे बदमाशों की धरपकड़ की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति0पुलिस अधीक्षक जोन-04 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैरागढ श्री दीपक नायक के नेतृत्व में दिनांक-02.01.20 को थाना को प्राप्त सूचना पर से एन बी होम्स निर्माणधीन मकान ग्राम झिरनिया से आरोपी 1- चिलया पिता स्व.रामदास मोगिया उम्र 20 साल ,2-मोहनिया पिता मोहन मोगिया 20 साल , 3-बाबू पिता स्च रामसिंह मोगिया उम्र 22 साल , 4- राजा पिता चन्दूमोगिया उम्र 36 साल ,5-पराग पिता स्व0 तूलसीराम मोगिया उम्र 55 साल सर्व निवासी ग्राम गुलगांव थाना सांची जिला रायसेन के ग्राम झिरनिया मे स्थित आयसर पेटोल पंप मे डकैती डालने की योजना बना रहे थे तलाशी दौरान आरोपीगणो से एक तलवार , एक लोहे का शब्बल ,एक फरसा ,एक छुरी व मिर्च पाउडर आरोपीगणो से बरामद किया गया एवं ततसंबंध मे थाना मे अपराध क्रमांक 04/20 धारा 399,402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी परवलिया सडक आर.के.मिश्रा , सउनि.हेमन्त सिंह , प्र.आर. 2159 विनय दांगी, प्र.आर. 2500 विनोद सिंह , आर. 255 फूलिंसह ,आर 3167 रंजीत, आर. 1046 जितेन्द्र , आर. 2381 विनेश वर्मा का योगदान रहा ।
भोपाल थाना परवलिया सडक पुलिस ने किया आयसर पेटोल पंप झिरनिया में डकैती डालने की तैयारी को नाकाम, धारदार हथियारों के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार