भोपाल : दिनांक 07 जनवरी 2020 - दिनांक 03.11.19 को फरियादी सलीम खान नि0 अशोका गार्डन एवं उसके साथी भैया फावड़ा पर आरोपी गुफरान व उसके साथी संजय सोनी द्वारा गोली मारने व चाकू मारकर जानलेवा हमला किया जाने से फरियादी की रिपोर्ट पर आऱोपी गुफरान व संजय सोनी के विरूद्ध अप.क्रं. 603/19 धारा 294,307,34 भा.द.वि., 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।प्रकरण के आरोपी संजय सोनी को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका है, जो वर्तमान मे न्यायालय आदेशानुसार केन्द्रीय जेल भोपाल मे परिरूद्ध है। प्रकरण सदर के फरार आरोपी गुफरान पिता मोह0 इमरान उम्र 33 वर्ष नि0 सोहेल भाई का फ्लेट, MPEB कार्यालय के पीछे रंभा नगर, थाना गौतम नगर भोपाल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षण दक्षिण भोपाल द्वारा 5000/- रू0 के ईनाम की उदघोषणा की गई थी। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना अशोका गार्डन के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 07.01.20 को मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी गुफरान उर्फ नाना को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त पिस्टल जप्त की गई है। आरोपी गुफरान उर्फ नाना थाना अशोका गार्डन का सूचीबद्ध गुण्डा है जिसके विरूद्ध भोपाल शहर के अलग-अलग थाना मे अड़ीबाजी, बलवा, मारपीट, छेड़छाड़, जुआं, अवैध हथियार, डकैती की तैयारी के लगभग एक दर्जन अपराधिक प्रकरण दर्ज है। फरार ईनामी आरोपी गुफरान उर्फ नाना को गिरफ्तार किये जाने मे थाना प्रभारी उमेश यादव, उप निरीक्षक संतोष सेन, सउनि मनोज यादव, आर0 श्रीकृष्णा कटारिया व आर0 अमित व्यास, आर0 फिरोज, आरक्षक अमित करदाते व आर नागेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
भोपाल थाना अशोका गार्डन पुलिस ने हत्या के प्रयास के फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार