भोपाल पिपलानी पुलिस भारत न्यूजीलैंड टी 20 क्रिकेट मैच मे सट्टा खिलाते 3 आरोपीयो को किया गिरफ्तार

भोपाल:- दिनांक- 29 जनवरी 2020- श्रीमान अति पलिस महानिदेशक भोपाल झोन भोपाल श्रीमान आदर्श कटियार


(भापुसे) के निर्देशन में उप महानिरीक्षक शहर रेंज भोपाल श्री इरशाद वली (मापसे) द्वारा शहर में बढ़ती जुआ सट्टा की घटनाओ को देखते हुए जुआरियो व सटोरियो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गये थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक दक्षिण क्षेत्र भोपाल श्री संपत उपाध्याय (भापुसे) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 भोपाल श्री संजय साह के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग श्री अमित कुमार(भापुसे) के नेतृत्व में थाना पिपलानी के नगर निरीक्षक चैनसिंह रघुवंशी द्वारा एक टीम बनाई जाकर जुआरियो एवं सटोरियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का आदेश दिये उक्त आदेश निर्देश के पालन में आज दिनांक 29.01,2020 पिपलानी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मानक विहार में प्रमोद कुमार मोरोलिया अपने मकान के दूसरे माले पर अपने साथियो के साथ एलईडी टीवी पर भारत तथा न्यूजीलैण्ड टी-20 क्रिकेट मैच का सट्टा
टीवी पर लाइव देख कर प्रति आँवर के हिसाब से की खाईबाजी कर रहे है कि सूचना पर उनि प्रवीण ठाकरे उनि कुलदीप खरे सउनि शिरोमणी सिह प्रआर रामप्रकाश पान्डेय व शेखर त्यागी आर जितेन्द्र दांगी की टीम बनाकर मौके पर रवाना किया प्रमोद कुमार मोरेलिया के घर के सेकण्ड फ्लोर पर दबिश गई. आरोपीगण मौके पर मुताबिक मुखबिर
सूचना के भारत-न्यूजीलैण्ड के विरूद्ध टी-20 क्रिकेट मैच टीवी पर लाइव देख कर एक रजिस्टर पर तीनो व्याक्तियो के नाम लिखकर नाम के आगे भाव लिखकर सट्टा खाते और उतारते मिले।आरोपियानो का कृत्य अपराध धारा गैबलिग एक्ट का पाया जाने से मौके पर आरोपी प्रमोद मोरोलिया से इंटेक्स एलईडी ब्लैक कलर मॉडल नं. एलईडी 4016 एफएचडी साइज 102 से.मी., एक सेटअप बाक्स वीडियोकान डी2एच काले रंग का तथा 4000/- रूपये नगद आरोपी प्रमोद कुमार जाटव से एक भावताव वाला रजिस्टर तथा 3,500/-रूपये नगद तथा प्रेम चोकसे उर्फ माम से 4700/- रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया। आरोपीयानो के विरुद्द / म.प्र गैबलिग एक्ट की कायमी कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यावाही नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग श्री अमित सिंह (भापुसे) के सतत् नेतृत्व में थाना प्रभारी पिपलानी निरीक्षक चैनसिंह रघुवंशी, उनि प्रवीण ठाकरे ,उनि कुलदीप खरे, प्र. आर.2480 रामप्रकाश पाण्डेय आर.3166 शेखर त्यागी आर 3624 जितेन्द्र दांगी का विशेष उल्लेखनीय योगदान रहा है कल मसरूका:-1.एलईडी टीव्ही 2.सेटअप बाक्स 3. नगदी 12200/-रूप्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के नाम व फोटो:-
1- प्रमोद कमार मोरोलिया पिता नारायण प्रसाद मोरोलिया उस 34 वर्ष निवासी म.न. 41 मानक विहार आनन्द नगर भोपाल(2) प्रमोद कुमार जाटव पिता कन्हैया लाल जाटव उम्र 29 साल निवासी ग्राम आदमपुर छावनी थाना बिलखिरिया
3- प्रेम चोकसे उर्फ मामू पिता स्व. बाबूलाल चौकसे उग्र 52 वर्ष निवासी बाल विहार रोड आनन्द नगर यूनियन बैंक के सामने आनन्द नगर पिपलानी भोपाल।