सेवा गतिविधि संपन्न
आज दिनांक- 27 जनवरी '2020 (सोमवार) को लायंस क्लब ग्लोरीयस द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में
कंबल औऱ गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम एवम खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम स्थान - शा .कमला नेहरू अस्पताल (केंसर वार्ड / नवजात शिशु वार्ड / महिला एवम बच्चों के वार्ड ) , रॉयल मार्केट , भोपाल में 12 से 2:30 बजे के बीच आयोजित किया गया इस गतिविधि मे 20 कंबलों, गर्म स्वेटर , कपड़े , साडी़ औऱ चादरें आदि वास्तविक जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए । इसके अतिरिक्त बच्चों को बिस्किट आदि भोज्य सामग्री वितरित की गयी । इस अवसर पर लायन सदस्यों द्वारा आर्थिक औऱ उपस्थिति द्वारा सहयोग प्रदान किया गया धन्यवाद अध्य़क्ष लायन डॉ अंशु सिंह
भोपाल लायंस क्लब ग्लोरीयस द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कंबल औऱ गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम एवम खाद्य सामग्री वितरण किया