इम्पा फ़िल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आईफा अवॉर्ड 2020 का आयोजन होटल विग्ग्ज्ञाश्री में हुआ जिसमे भोपाल और देश के अलग अलग शहरों की कई हस्तियां आईफा अवॉर्ड से बॉलीवुड कलाकारो द्वारा सम्मानित हुई अध्यक्ष गुलफ़ाम खान ने बताया गया की अवॉर्ड शो में कई बॉलीवुड कलाकरो ने की शिरकत ये अवार्ड शो इसलिये रखा गया की मुम्बई में कई बड़े अवार्ड शो होते है जिसमे कई कलाकारों को सम्मान नही मिल पाता अवार्ड शो में विभिन्न कैटिगरी बनाई है जैसे किसी कलाकार ने बॉलीवुड फ़िल्म में काम किया है सीरियल में काम किया है कोई अच्छा सिंगर है या कोई अच्छा डांसर है सोशल वर्कर, एनजीओ संचालक, जन पिरतिनिधि, डॉक्टर, बुटीक संचालक, और जो समाज मे अच्छा काम कर रहा है उनको अवार्ड दिया गया जिसमे बॉलीवुड कलाकरो द्वारा कई फिल्मों के डायलॉग बोलकर लोगो का दिल जीता कार्यक्रम में सेंट्रल बॉलीवुड एमपी 2020 थीम पर फैशन शो भी रखा गया था जिसमे जजेस सारिका कपूर , जजेस विशाका श्रीवास्तव, शमा खान जी, मुख्य अतिथि के रूप में जनसम्पर्क मंत्री पिसी शर्मा जी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महा मंत्री अब्दुल सलीम खान जी मुम्बई से पधारे बॉलीवुड एक्टर गौतम शाह बॉलीवुड एक्टर गफ्फार खान, एक्ट्रेस क्रिस्टीना बाली एक्टर इमरान खान, आशी दीक्षित, ऐक्टर्स उर्वशी ससेन , डायरेक्टर समीर खान इनको मिला अवार्ड एक्टर गौतम शाह मुम्बई, एक्ट्रेस क्रिस्टीना बाली मुम्बई, अब्दुल गफ्फार खान मुम्बई, मुकेश माहेश्वरी बीजेपी पूर्व मिनिस्टर गुजरात, एडवोकेट प्रतिभा देसाई, इमरान खान मुम्बई, एक्ट्रेस ऊर्वशी सेन मुम्बई, समीर खान डारेक्टर, एक्ट्रेस आशी दीक्षित मुम्बई, संयुक्ता जैन टीवी आर्टिस्ट एक्ट्रेस, बिंदिया सिसोदिया समाज सेविका, नीलू राज, शमा खान टच एंड ग्लो, सरवत खान, राखी परमार, जोति सिंह रोटरी क्लब की अध्यक्ष, आरके,दादोरिया, पूजा सिंह राणा, शांति शर्मा, अमन शिरूवास्त, आकाश आठवले, मुबारिक खान, डॉ जया शर्मा, तपस्या तिवारी, डॉ मीनू पांडय, आशा शुकाय, सुवर्णा जावलकर, राम बाबू शर्मा, डॉ विशाका श्रीवास्तव ऑनर सौंदर्य शाख कॉलेज ऑफ फैशन डिज़ाइनर, दीपक चंदेल, गोपाल जैन, मिर्ज़ा निगहत, शमीम खान, सलीम खान,निकिता केसरवानी, संजीव गुप्ता पार्षद, ममता पवार पूर्व पार्षद, कार्यकम के ऑर्गनाइजेशन गुलफ़ाम खान, रेशु हुसैन , समाज सेविका भाविका जी, एंकर दीप्ति जी,समाज सेवी, नेहा तिवारी, डेनियल विल्सन, अंजली, हमारे सहयोग पार्टनर थे एल आई सी भारतीय जीवन बीमा निगम, सौंदर्य शाख कॉलेज ऑफ फैशन डिज़ाइनर, श्रम श्री संस्था, कुंदन नमकीन सेंटर, मैग्मा वैलनेन्स मोस स्पा,
भोपाल इम्पा फ़िल्म आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा आईफा अवॉर्ड 2020 का आयोजन हुआ