भोपाल चोर को पकड़ने वाले जागरूक नागरिक का बेहतर परिचय देने वाले व्यापारियों का हुआ सम्मान

न्यू मार्केट टीटीनगर स्थित दुकान से नगदी चुराने वाले आरोपी को सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर पहचानकर आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले करने वाले न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष श्री सतीश गंगराड़े,सचिव श्री अजय देवनानी, सहसचिव श्री अजय अग्रवाल, श्री रमेश आहूजा,श्री कुणाल परियानी को डीआईजी शहर श्री इरशाद वली व एएसपी श्री अखिल पटेल ने आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा व्यापारी महासंघ की जागरूकता एवं सजगता की प्रंशसा कर प्रोत्साहित व उत्साहवर्धन किया।