थाना निशातपुरा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी जावेद उर्फ चिकना जिस पर थाना निशातपुरा व अन्य थानों पर 25 अपराध दर्ज है जो पूर्व में एनएसए मैं गिरफ्तार किया जा चुका है एवं 2 दिन पूर्व डीएम महोदय भोपाल द्वारा जिला बदर किया गया है का जुलूस निकाला गया है
निशातपुरा क्षेत्र का कुख्यात अपराधी जावेद उर्फ चिकना जिस पर थाना निशातपुरा व अन्य थानों पर 25 अपराध दर्ज है जिसे गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया