मध्यप्रदेश सरकार ने बनाया एक्शन प्लान माफियाओं पर सख्त एक्शन लेगे जो पत्र समूह इंदौर पर कार्यवाही हुई है 33 एफआईआर दर्ज की गई व ईनाम भी घोषित किया गया है जो भी माफिया सामने आएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी अब मध्य प्रदेश में माफिया का सफाया होगा ओर कानून राज्य स्थापित होगा

माफियाओ को अब नही बख्सेगी सरकार माफिया के खिलाफ कमलनाथ सरकार ने बनाया एक्शन प्लान जो पत्र समूह इंदौर पर कार्यवाही हुई है 33 FIR दर्ज की गई है ईनाम भी घोषित किया गया है जो भी माफिया सामने आएगा उस पर कार्यवाही की जाएगी अब मध्य प्रदेश में माफिया का सफाया होगा ओर कानून राज्य स्थापित होगा-- पीसी शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती मामले में जॉइनिंग शुरू की जा चुकी है उन्हें धरना खत्म कर देना चाहिए सरकार पर किसी का दबाब नही है मध्य प्रदेश में इंजीनियरि ओर वैज्ञानिक को सस्ता लोन दिया जाएगा .सरकार ने प्रावधान किया है हैदराबाद रेप कांड के आरोपियों के एनकाउंटर पर बोले मध्य प्रदेश के कानून मंत्री पी शर्मा बो ऐसे दरिंदे थे जिन्होंने डॉक्टर के साथ जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उनके खिलाफ किसी की कोई    सहानुभूति नही हो सकती भाग रहे होंगे तो पुलिस क्या करती एनकाउंटर कर दिया भाजपा नेताओं में दम होतो दिल्ली जाए और केंद्र सरकार से यूरिया की मांग  रहे है भाजपा यूरिया के नाम पर राजनीति न करे भाजपा को आरोप लगाने का अधिकार नहीं है


Popular posts
भोपाल जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई मुबारकपुर टोल प्लाजा पर एसडीएम हुजूर ने की कार्रवाई ट्रांसट्राय कंपनी पर शिकंजा ट्रांसट्राय कंपनी से छीना टोल का संचालन
Image
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा छत्तरानी सम्मान समारोह का आयोजन
Image
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
भोपाल क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा 3 आरोपीयो को 51 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजे कीमती 05 लाख रूपये के साथ सुभाष नगर फाटक के पास, सन पैलेस होटल के सामने से गिरफ्तार किया
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित