पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान रीवा हादसे पर बोले मिश्रा हादसा बेहद दुःखद है मृतकों को 10 - 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए पूर्व मंत्री ने कांग्रेस सरकार के विजन पत्र पर कसा तंज पहले सरकार बताए कि जो उसने वादे किए थे क्या वह पूरे हुए ना बेरोजगारों को रोजगार मिला ना बेटियों को स्कूटी मिलीbऔर ना ही किसानों को अतिवृष्टि की राशि मिली और ना ही कर्ज की राशि मिली बोले यह जुगाड़ की सरकार है और सिर्फ जुगाड़ करने में लगी रहती है यूरिया और प्याज संकट पर नरोत्तम मिश्रा का बयान सोसाइटी पर यूरिया नहीं लेकिन ब्लैक ब्लैक में भरपूर मिल रहा है यूरिया जमाखोरी को प्रश्रय दे रही है सरकार बाजार में 150 किलो प्याज़ तो खूब मिल रही है
मध्यप्रदेश पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा रीवा हादसे पर बोले मिश्रा हादसा दुःखद है मृतकों को दस दस लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए