मध्यप्रदेश जबलपुर में सोनम ऊइके ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीताकर टिमरनी नगर वापस लौटने पर टिमरनी एवं रहटगांव के निवासियों ने किया भव्य स्वागत

जबलपुर में सोनम ऊइके ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीताकर टिमरनी नगर वापस लौटने पर टिमरनी एवं रहटगांव के निवासियों ने किया भव्य स्वागत अरुणाचल प्रदेश की लड़की को हरा कर स्वर्ण पदक जीता अनिल मल्हारे हरदा / रहटगांव 65 वी राष्ट्रीय कराटे शालेय क्रीडा प्रतियोगिता जबलपुर दिनांक 2 दिसंबर से 5 दिसम्बर को आयोजित हुई जिसमें टिमरनी नगर की तिनका सामाजिक संस्था की कराटे खिलाड़ी सोनम उइके ने माइनस -30 किलो वजन वर्ग भर में उत्क्रष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अर्जित कर टिमरनी नगर वापस लौटने पर कराटे परिवार द्वारा टिमरनी रेल्वे स्टेशन से लेकर रहटगांव तक डीजे से जुलूस निकालकर जीत का जोरदार जशन मनाया गया जिसमें जुलूस के दौरान सोनम उइके और उनके रहटगांव के कराटे प्रशिक्षक अनीश कहार ओर दीपक खरे का जगह जगह पुष्प हार पुष्प गुच्छ से भव्य स्वागत कर सम्मानित किया गया इस उपलब्धि पर मुख्य कराटे कोच रितेश तिवारी मना मण्डलेकर अनीश कहार दिपक खरे को श्रेय जाता है सोनम ऊइके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का प्रतिनिधित्व करेगी इस उपलब्धि पर रहटगांव में ख़ुशी की लहर वयाप्त है इस मौके पर पुलिस विभाग से किसन उइके शिक्षा विभाग से रामनिवास जाट मनीष भैंसारे अमित गीते अनिल अंडारिया राधिका गौर आयुषी गोर विकास वर्मा अनिल मल्हारे अंकुश मालवीय बाजुलाल पंवार महेश सांकले सुभाष किरार इरफान खान अनिल कलम वसंत जीतू खरे प्रदीप सर आरक्षक कांति ऊइके रविंद्र रामलाल रहित अन्य मौजूद रहे