राज्य शासन द्वारा जीतू सोनी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये की इनामी राशि की मंजूरी/राज्य शासन ने फरार आरोपी जीतू सोनी की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये की इनाम राशि की स्वीकृति दी गई है। तमाम संगीन आरोपों में वांछित जीतू उर्फ जितेन्द्र की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के मक़सद पुलिस मुख्यालय द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये की इनाम राशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा था। इस परिपालन में राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा यह इनामी राशि मंजूर कर दी है। इस आशय का आदेश आज गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है।आलोक नगर कनाड़िया इंदौर निवासी जीतू सोनी के खिलाफ पलासिया , कनाड़िया, एमआईजी, तुकोगंज व लसूड़िया आदि पुलिस थानों में संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मध्यप्रदेश इंदौर फरार जीतू सोनी पर राज्य शासन ने गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया