दमोह संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब के साथ पुलिस के हवाले किया भगबती मानव कल्याण संगठन के सदस्यो ने पुलिस को सूचना देकर पकडवाई अबैध शराब 

संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अवैध शराब के साथ पुलिस के हवाले किया भगबती मानव कल्याण संगठन के सदस्यो ने पुलिस को सूचना देकर पकडवाई अबैध शराब 40 पाव लाल मसाला जिसकी कीमत लगभग 2800 रूपये आरोपी कुदन काछी पटैल पिता जुगल काछी पटैल निवासी पिपरिया घनश्याम ( फतेहपुर ) थाना मगरोन निडर पत्रकार:- सुनील शाह ठाकुर 8878370013 फतेहपुर / दमोह ,मगरोन थाना  क्षेत्र से लेकर संपूर्ण दमोह जिले में अबैध शराब की बिक्री जोरों पर है गांव गांव मे नशा रूपी जहर  युवाओ को परोसा जा रहा है  आवकारी विभाग  कुंभकर्णी  निंद्रा में है पुलिस ही इन शराब माफियाओ पर कार्यवाही कर रही है आवकारी बिभाग के  संबंधित कर्मचारी अधिकारी कार्रवाई करने से बच रहे हैं l  मगरोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर चौकी में 1 सप्ताह में यह दूसरी अवैध शराब की अबैध शराब माफियाओ पर कार्यवाही है जो सराहनीय है मामला मगरोन थाना के फतेहपुर चौकी का है  भगबती मानव कल्याण संगठन के सदस्यो ने पुलिस को सूचना देकर पकडवाई अबैध शराब बताया जा रहा है कि अबैध शराब का गांव गांव मे लगातार परिबहन करके शराब ठेकेदार व शराब माफिया मोटी मुनाफा कमाने के चक्कर मे गांव गांव मे अबैध शराब का परिबहन कर रहे है परिवहन का सारा जिम्मा गद्दीदार व कर्मचारी उठाते है फतेहपुर देशी शराब से सभी गांवो मे परिबहन का जिम्मा कुदन काछी पटैल पिता जुगल काछी पटैल कर रहा है अजीब बात तो यह है कि कुदन काछी पटैल पिता जुगल काछी पटैल निवासी पिपरिया घनश्याम थाना मगरोन पर अबैध शराब एक्ट के तहत दर्जनो  प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद भी वह बेधड़क होकर फतेहपुर शराब ठेका से आसपास के अनेक गांवों में सड़क परिवहन कर रहा है  भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को शराब परिवहन की जानकारी मिली तो  भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर फतेहपुर पुलिस ने आरोपी कुदन काछी पटैल पिता जुगल काछी पटैल  उम्र 36 बर्ष निवासी पिपरिया घनश्याम थाना मगरोन के कब्जे से 40 पाव लाल मसाला जिसकी कीमत लगभग 2800 रूपये है शराब को जप्त कर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला  पंजीबद्ध किया गया है बताया गया है कि आरोपी अबैध शराब फतेहपुर के देशी शराब ठेका से रजपुरा रोड बरीकनौरा के लिए ले जा रहा था जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यो ने पुलिस को सूचना देकर सिद्दन की टेक रजपुरा बरी कनौरा रोड पर पकडा जिस पर मामला  पंजीबद्ध किया गया है इस कार्यवाही मे फतेहपुर चौकी  प्रभारी श्याम बिहारी  मिश्रा मदन डिम्हा की सराहनीय भूमिका रही फतेहपुर चौकी  प्रभारी श्याम बिहारी  मिश्रा द्वारा एक सप्ताह मे अबैध शराब पकडने की दूसरी कार्यवाही होने से शराब माफियाओ मे दहशत का माहौल ब्याप्त है जनता ने चौकी प्रभारी फतेहपुर श्याम बिहारी  मिश्रा व दमोह जिले के मुखिया की सराहना की है अगर इसी तरह कार्यवाही आगे भी होती रहेगी तो अबैध शराब पर अंकुश लग सकता है


बिना फोटो की खबर