भोपालनिशातपुरा क्षेत्र में राजस्व, पुलिस व नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के निगरानी बदमाश व गुंडे मन्नू उर्फ़ मनोज तथा उसका पिता धीरेन्द्र सिंह निवासी राजवंश कॉलोनी निशातपुरा द्वारा शासकीय जमीन पर बेस्ट प्राइज़ के पास अवैध रूप से संचालित की जा रही कबाड़ा की दुकान

भोपाल – एडीजी/आईजी भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा शहर के गुंडे/बदमाशों की अवैध संपत्ति एवं भूमाफिया के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में आज दिनांक 22 दिसम्बर 2019 को निशातपुरा क्षेत्र में राजस्व, पुलिस व नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के निगरानी बदमाश व गुंडे मन्नू उर्फ़ मनोज तथा उसका पिता धीरेन्द्र सिंह निवासी राजवंश कॉलोनी निशातपुरा द्वारा शासकीय जमीन पर बेस्ट प्राइज़ के पास अवैध रूप से संचालित की जा रही कबाड़ा की दुकान, जिसका सामान मेन रोड तक बिखरा रहता था, जिससे यातायात प्रभावित होता था तथा एक्सीडेंट्स की संभावना बनी रहती थी तथा चोरी के सामान खरीदने की भी सूचना मिलती रहती थी, उसको तोड़ा गया व उसका सामान नगर निगम द्वारा जप्त किया गया। इसी प्रकार मालीखेडी में ज़िमनेश साहू द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही में एसडीएम गोविंदपुरा श्री मनोज वर्मा, सीएसपी निशातपुरा श्री लोकेश कुमार सिन्हा, टीआई निशातपुरा महेन्द्र सिंह टीआई छोला चन्द्रकांत पटेल नायब तहसीलदार अविनाश शर्मा तथा अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।