भोपालनिशातपुरा क्षेत्र में राजस्व, पुलिस व नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के निगरानी बदमाश व गुंडे मन्नू उर्फ़ मनोज तथा उसका पिता धीरेन्द्र सिंह निवासी राजवंश कॉलोनी निशातपुरा द्वारा शासकीय जमीन पर बेस्ट प्राइज़ के पास अवैध रूप से संचालित की जा रही कबाड़ा की दुकान

भोपाल – एडीजी/आईजी भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा शहर के गुंडे/बदमाशों की अवैध संपत्ति एवं भूमाफिया के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में आज दिनांक 22 दिसम्बर 2019 को निशातपुरा क्षेत्र में राजस्व, पुलिस व नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के निगरानी बदमाश व गुंडे मन्नू उर्फ़ मनोज तथा उसका पिता धीरेन्द्र सिंह निवासी राजवंश कॉलोनी निशातपुरा द्वारा शासकीय जमीन पर बेस्ट प्राइज़ के पास अवैध रूप से संचालित की जा रही कबाड़ा की दुकान, जिसका सामान मेन रोड तक बिखरा रहता था, जिससे यातायात प्रभावित होता था तथा एक्सीडेंट्स की संभावना बनी रहती थी तथा चोरी के सामान खरीदने की भी सूचना मिलती रहती थी, उसको तोड़ा गया व उसका सामान नगर निगम द्वारा जप्त किया गया। इसी प्रकार मालीखेडी में ज़िमनेश साहू द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही में एसडीएम गोविंदपुरा श्री मनोज वर्मा, सीएसपी निशातपुरा श्री लोकेश कुमार सिन्हा, टीआई निशातपुरा महेन्द्र सिंह टीआई छोला चन्द्रकांत पटेल नायब तहसीलदार अविनाश शर्मा तथा अन्य स्टाफ़ मौजूद रहा।


Popular posts
सरपंच सचिव की मनमानी और दबंगई से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे मगरोन ग्राम पंचायत के विकास के कार्य घटिया निर्माण का विरोध व शिकायत करने वाले लोगो की सरपंच  द्वारा  की जा रही झूठी शिकायतें
Image
भोपाल कोरोना महामारी से साबित हुई स्थाई क्षति के लिए डाव केमिकल मुआवजा दें -गैस पीड़ितों की मांग
Image
भोपाल महिला पुलिस ने महिलाओं छात्राओं से चर्चा की एवं सुरक्षा आत्मरक्षा के टिप्स देकर इमरजेंसी न 100 डायल 191 नम्बर शेयर किए गए।
Image
भोपाल थाना गांधीनगर पुलिस ने पकड़े 7 जुआरी एवं शराब तस्कर से  4 पेटी देशी शराब की बरामद एवं थाना कोलार पुलिस ने 6 तस्करों से की 82 लीटर देशी शराब 8200/- रुपये कीमती बरामद की
Image
विदिशा अवैध रूप से गायों को ले जाने व काटने के उद्देश्य से परिवहन करने वाले आरोपी की जमानत याचिका न्यायालय ने की खारिज
Image