भोपाल। विधायक श्री आरिफ मसूद द्वारा एन.आर.सी. और केब के खि़लाफ बुधवारा चारबत्ती चौराहे पर आम सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा को सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों के नेता संबोधित किया और एन.आर.सी. का विरोध किया ।आमसभा को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय सेक्यूलर मंच के संयोजक और वरिष्ठतम पत्रकार, बुद्धिजीवी लज्जा शंकर हरदेनिया, सी.पी.एम. नेता और लोक जनमत समाचार के प्रधान संपादक श्री बादल सरोज, भारत ज्ञान विज्ञान समिति की अध्यक्ष आशा मिश्रा जी, म.प्र.लोकतांत्रिक अधिकार मंच के संयोजक श्री विजय कुमार सीपी शेलेन्द्र कुमार शेली जी सामाजिक कार्यकर्ता माधुरी जी आदि सहित कईं वक्ता संबोधित करेंगे।
भोपाल विधायक आरिफ मसूद द्वारा एन.आर.सी. और केब के खि़लाफ आम सभा की गई सभा को सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों ने मिलकर संबोधित किया और एन.आर.सी. का विरोध किया