भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल के द्वारा लुकचुप एप डाउनलोड कर लाइक एण्ड शेयर के नाम पर 15 लाख की धोखाधडी करने वाले आरोपीं को किया गिरफ्तार

भोपाल- दिनांक 30 दिसम्बर 2019 - उप पुलिस महानिरीक्षक(शहर) भोपाल श्री इरशाद वली के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में सायबर क्राइम ब्रान्च  जिला भोपाल की टीम द्वारा फरियादी के साथ लुकचुप एप डाउनलोड कर लाइक एण्ड शेयर के नाम पर 15 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपियो को गिरफतार किया गया है।   घटनाक्रम- आवेदक इंजीनियर रत्नेश कुमार मिश्रा पिता रमेश कुमार मिश्रा निवासी अवधपुरी भोपाल जो कि smart value नामक MLM कंपनी में भोपाल में कार्य करता है का शिकायत आवेदन पत्र मुकेश सरदार पिता मणिपद सरदार के द्वारा इन्दौर की MMTCS नामक कंपनी के द्वारा lookchup application डाउनलोड कर उसमें दी गई लिंक को लाइक एण्ड शेयर कर 15 लाख रूपये इंवेस्ट करने पर 4 लाख रूपये प्रतिमाह 24 महीने तक देने के नाम पर एवं फर्जी अनुबंध पत्र प्रदाय कर 15 लाख रूपये की धोखाधडी करने के संबंध में प्राप्त हुआ। जब फरियादी ने एक माह पष्चात मुकेश से 4 लाख रूपये मांगे तो मुकेश कुछ दिन टालता रहा और कुछ समय बाद फरियादी से बात करना बंद कर दिया। शिकायत जॉच पर अनावेदक के विरूद्व धारा 420,467,468,471,294,506 भादवि का अपराध क्र-215/19 पंजीबद्व किया गया है।पुलिस कार्यवाहीः-  सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात आरोपी मुकेश कुमार सरदार पिता मणिपद सरदार की तलाश पतारसी कर गिरफतार किया गया एवं आरोपी से प्रकरण में मोबाईल, सिम को जप्त किया गया है। तरीका वारदातः-  आरोपी मुकेश कुमार सरदार स्वयं को इन्दौर की MMTCS नामक कंपनी डायरेक्टर बताता था और लोगो को लाखो रूपये कमाने का लालच देता था और लोगो को इन्दौर ले जा कर वहा लोगो को मिलवाता था कि यह सभी लोग करोडो कमा रहे है। इस प्रकार लोगो को कंपनी में पैसा इंवेस्ट करने के नाम पर स्वयं के खातो में पैसा जमा करवा लेता था।  पकडे गये आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकार्डः-01 मुकेश कुमार सरदार पिता मणिपद  उम्र- 36 वर्ष निवासी ग्राम हीरापुर-1, थाना चोपना जिला बैतूल, हाल एफ-2, पजाबी बाग, रायसेन रोड भोपाल बी.कॉम --- प्रायवेट नौकरी


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image