भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल के द्वारा लुकचुप एप डाउनलोड कर लाइक एण्ड शेयर के नाम पर 15 लाख की धोखाधडी करने वाले आरोपीं को किया गिरफ्तार

भोपाल- दिनांक 30 दिसम्बर 2019 - उप पुलिस महानिरीक्षक(शहर) भोपाल श्री इरशाद वली के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में सायबर क्राइम ब्रान्च  जिला भोपाल की टीम द्वारा फरियादी के साथ लुकचुप एप डाउनलोड कर लाइक एण्ड शेयर के नाम पर 15 लाख रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपियो को गिरफतार किया गया है।   घटनाक्रम- आवेदक इंजीनियर रत्नेश कुमार मिश्रा पिता रमेश कुमार मिश्रा निवासी अवधपुरी भोपाल जो कि smart value नामक MLM कंपनी में भोपाल में कार्य करता है का शिकायत आवेदन पत्र मुकेश सरदार पिता मणिपद सरदार के द्वारा इन्दौर की MMTCS नामक कंपनी के द्वारा lookchup application डाउनलोड कर उसमें दी गई लिंक को लाइक एण्ड शेयर कर 15 लाख रूपये इंवेस्ट करने पर 4 लाख रूपये प्रतिमाह 24 महीने तक देने के नाम पर एवं फर्जी अनुबंध पत्र प्रदाय कर 15 लाख रूपये की धोखाधडी करने के संबंध में प्राप्त हुआ। जब फरियादी ने एक माह पष्चात मुकेश से 4 लाख रूपये मांगे तो मुकेश कुछ दिन टालता रहा और कुछ समय बाद फरियादी से बात करना बंद कर दिया। शिकायत जॉच पर अनावेदक के विरूद्व धारा 420,467,468,471,294,506 भादवि का अपराध क्र-215/19 पंजीबद्व किया गया है।पुलिस कार्यवाहीः-  सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात आरोपी मुकेश कुमार सरदार पिता मणिपद सरदार की तलाश पतारसी कर गिरफतार किया गया एवं आरोपी से प्रकरण में मोबाईल, सिम को जप्त किया गया है। तरीका वारदातः-  आरोपी मुकेश कुमार सरदार स्वयं को इन्दौर की MMTCS नामक कंपनी डायरेक्टर बताता था और लोगो को लाखो रूपये कमाने का लालच देता था और लोगो को इन्दौर ले जा कर वहा लोगो को मिलवाता था कि यह सभी लोग करोडो कमा रहे है। इस प्रकार लोगो को कंपनी में पैसा इंवेस्ट करने के नाम पर स्वयं के खातो में पैसा जमा करवा लेता था।  पकडे गये आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकार्डः-01 मुकेश कुमार सरदार पिता मणिपद  उम्र- 36 वर्ष निवासी ग्राम हीरापुर-1, थाना चोपना जिला बैतूल, हाल एफ-2, पजाबी बाग, रायसेन रोड भोपाल बी.कॉम --- प्रायवेट नौकरी


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image