भोपाल में कल होने वाले साईकल रन मिंटो हॉल से शुरू होकर रोशनपुरा चौराहा, डिपो चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, वीआईपी रोड, लालघाटी, एसई बीएपीएस वीआईपी रोड, कमला पार्क से होते हुए मिंटो हॉल पर खत्म होगी ज़ी मीडिया द्वारा में वेभव वात्री अपनी टीम रिदम-राइडर्स के सदस्य जिन कीर्ति, मनीष मालवीय, जिन कोमल, जिन अकांशा व भाविका गुरबानी के साथ जुम्बा ,भांगड़ा, और डांस वर्कआउट करवायेगे, और लोगो को अपने टीम के साथ डांस वर्कआउट के फायदे भी बताएंगे जिसमें करीब १५०० लोगो ने भाग लेगे है वैभव वात्री ने बताया कि उनकी टीम रिदम राइडर्स फिटनेस जगत में बहुत ही काम कर रही ताकि फिटनेस को लेकर लोगो को जागरूक कर सके।
भोपाल रविवार को होने वाले साईकल रन मिंटो हॉल से सुबह 6 बजे से शुरू होगा