रीवा कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव को जनसंपर्क संचालक बनाया गया है। यह पद लंबे समय से खाली था। सोमवार को राजधानी भोपाल के जनसंपर्क संचनालय पहुंचकर ओपी श्रीवास्तव ने संचालक जनसंपर्क का पदभार ग्रहण कर लिया। जनसंपर्क संचालक पद के लिए लंबे समय से अधिकारी की तलाश चल रही थी। दरअसल, पिछले दिनों सरकार ने विकास नरवाल को संचालक बनाया था, लेकिन कार्यभार संभालने से पहले ही यह आदेश निरस्त हो गया था। श्रीवास्तव के नाम पर सभी स्तरों पर सहमति थी। पदभार ग्रहण करने के बाद ओपी श्रीवास्तव ने औपचारिक चर्चा में कहाँ की वह मिली जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार है और काम काज को समझकर अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।
भोपाल ओपी श्रीवास्तव ने जनसंपर्क संचालक पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया