कुख्यात शराब तस्कर बदमाश रमेश चंदनानी उर्फ खोपा पिता सेवकराम चंदनानी उम्र 52 साल नि. ए न्यू क्वाटर्स नंबर 203 पुराना कम्यूनिटी हाल के पास हाथी बिल्डिंग के सामने संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ को कोहेफिजा थाना के अपराधक्र. 263/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । खोपा लंबे समय से फरार था । । रमेश उर्फ खोपा थाना हनुमानगंज भोपाल के अपराध क्र. 477/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट में भी फरार चल रहा था । रमेश खोपा के विरूद्ध बैरसिया थाना के मामले मे न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया है । रमेश खोपा के विरूद्ध भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी के लगभग तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हो चुके है ।
भोपाल कुख्यात शराब तस्कर बदमाश रमेश चंदनानी उर्फ खोपा को कोहेफिज़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार