भोपाल - अति0 पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार एवं डीआईजी भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा धोखाधडी के अपराधों, संगठित अपराधों सहित देह व्यापार, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी के संबंध में विषेश अभियान चलाकर धरपकड़ कार्यवाही हेतु आवष्यक निर्देश दिए गए है।उक्त निर्देशों के पालन में थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर बागसेवनियां, होषंगाबाद रोड़ स्थित शाइन स्पा पर दबिष देकर 08 युवतियां सहित 05 ग्राहकों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया है। क्राइम ब्रांच द्वारा उक्त प्रकरण में कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार महाराणा अपार्टमेंट, फ्लेट न0 103, प्रेस कॉम्पलेक्स में भी दबिष देकर 02 युवतियां को पकड़ा गया है।घटनाक्रमः- शाइन स्पा सेंटर में युवतियों से ग्राहकों के बॉडी मसाज की आड़ में देह व्यापार धंधा कराने की सूचना पर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा दबिष दी गयी, तो आपत्तिजनक स्थिति में 05 ग्राहक व 08 युवतियां मिली, कार्यवाही जारी है। आरोपियों का विवरण :-01 1. रोहित चौरसिया पिता धालुराम चौरसिया, उम्र 30 साल, पता- म0न0 16, षिवनगर, आनन्द नगर, भोपाल - बेरोजगार।02 2. रेहान खान पिता वसीम खान, उम्र 20 साल, पता- म0न0- 105, कारगिल कॉलोनी, छोला रोड़, भोपाल - सी0सी0टी0व्ही0 कैमेरे का काम।03 3. शिवम सोनी पिता अवध सोनी, उम्र 25 साल, पता- म0न0- 346 बीडीए कॉलोनी, पिपलानी, भोपाल किराने की दुकान पर काम।04 4. देव राठौर पिता बाबूलाल राठौर, उम्र 25 साल, पता- म0न0- 202, बीडीए कॉलोनी, पिपलानी भोपाल - कॉस्मेटिक की दुकान पर काम।05 5. लखन वर्मा उर्फ भूरा पिता रामेश्वर वर्मा, उम्र- 32 साल, पता- डीवडिया फाटक, ग्राम- अंगूरपूरा, इछावर जिला सीहोर - कृषि
भोपाल क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा बॉडी मसाज की आड़ में चल रहे देह व्यापार के गिरोह का किया पर्दाफाश