जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की पहल पर भोपाल नगर निगम ने धरती को बचाने के संदेश के साथ Save earth Cyclothon का आयोजन किया. Cyclothon मे बड़ी संख्या मे भोपालवासी शामिल हुए. Cyclothon के जरिये Save earth के साथ-साथ स्वच्छ भोपाल स्वस्थ भोपाल का संदेश दिया भी दिया गया. मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने Cyclothon को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. Cyclothon मिंटो हाल से शुरू हुई जो डिपो चौराहे,पॉलिटेक्निक चौराहा, VIP रोड, लालघाटी चौराहा होते हुए वापस मिंटो हाल पहुंची. लोगों मे जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा खुद साइकिल चलाते हुए दिखाई दिए और सभी को धरती के प्रति जागरूक के साथ स्वच्छता और स्वस्थ रहने का संदेश दिया.जिसमें वैभव वात्री की टीम रिदम राइडर्स ने जिन कीर्ति , जिन आकांक्षा , जिन कोमल , मनीष मालवीय और भविका के साथ मिलकर जुम्बा , भांगड़ा और डांस वर्कआउट करवा कर आए हुए लोगो को फिटनेस के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया
भोपाल जी मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की पहल पर भोपाल नगर निगम ने धरती को बचाने के संदेश के साथ Save earth Cyclothon का आयोजन किया. Cyclothon मे बड़ी संख्या मे भोपालवासी शामिल हुए. Cyclothon के जरिये Save earth के साथ-साथ स्वच्छ भोपाल स्वस्थ भोपाल का संदेश दिया भी दिया