भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन की वरिष्ठ कार्यकर्ता हमीदा बी शांति देवी रईसा बी मोहिनी देवी ने पत्रकार वार्ता में बताया की संगठन के संयोजक स्वर्गीय अब्दुल जब्बर साहब इस दुनिया में नहीं रहे उनके इस संघर्ष और गैस पीड़ितों की लड़ाई संगठन जारी रखेगा 2 दिसंबर शाम 6:00 बजे यादगार शाहजनी पार्क भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन कैंडल मार्च और 3 दिसंबर 11:00 बजे शाहजनी पार्क भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन श्रद्धांजलि सभा करेगी गैस पीड़ित विधवाओं को जो पेंशन बंद की गई उसे पुना चालू कर 2500 महीना किया जाए और गैस पीड़ित बीमारों को आजीविका पेंशन दी जाए
भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन की वरिष्ठ कार्यकर्ता हमीदा बी शांति देवी रईसा बी मोहिनी देवी ने पत्रकार वार्ता में बताया की संगठन के संयोजक स्वर्गीय अब्दुल जब्बर साहब इस दुनिया में नहीं रहे उनके इस संघर्ष और गैस पीड़ितों की लड़ाई संगठन जारी रखेगा