आज संस्थान के कार्यालय पुरानी गैस दावा अदालत, ओल्ड एम.एल.ए क्वाटर्स जवाहर चौक भोपाल में जन शिक्षण संस्थान भोपाल-2 के प्रबंधन समिति के अशासकीय सदस्यों के चयन हेतु शासकीय सदस्यों के बैठक का आयोजन किया गया जो कौशल विकास एवं उधमिता मंत्रालय के अनुपालन में जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री अनन्य प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में समपन्न हुई | जिसमें श्री एस.एल बाथवी प्रतिनिधि, प्राचार्य, आदर्श आई टी आई भोपाल, श्रीमती मनीषा भार्गव, तकनीकी विशेषज्ञ, जिला पंचायत भोपाल, श्री ए.के विजयवर्गीय ए.डी.पी.सी जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस भोपाल, श्री आशीष भावलकर प्रोफेसर, पोलोटेक्निक कॉलेज भोपाल, श्री किशोर तोलानी, लीड बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया भोपाल, श्री आर.के गहरवाल प्रबंधक, जिला उधोग एवं व्यापार केन्द्र भोपाल, श्रीमती वंदना शुक्ला प्रचार्य, शा. नवीन गर्ल्स हायरसेकण्ड्री स्कूल भोपाल शामिल हुये | इस बैठक में शासकीय सदस्यों द्वारा प्रबंधन समिति के लिएअशासकीय सदस्यों का चयन किया गया जिसमें जन शिक्षण संस्थान भोपाल-2 के प्रबंधन समिति के लिए अतुल कुमार सिंह एवं शालिनी पाण्डे, डॉ रेनू राय, राणा परिक्षित सिंह जादोन एवं कु . दीक्षा दिखित का चयन किया गया | अनन्य प्रताप सिंह अध्यक्ष
भोपाल गैस दावा अदालत, ओल्ड एम.एल.ए क्वाटर्स जवाहर चौक भोपाल में जन शिक्षण संस्थान भोपाल-2 के प्रबंधन समिति के अशासकीय सदस्यों के चयन हेतु शासकीय सदस्यों के बैठक का आयोजन किया गया