पचोर जन सुनवाई-सी.एम. हेल्पलाईन पर विशेष ध्यान दे- कलेक्टर आवेदनों के निराकरण मे विलम्ब पर 10-10 हजार का जुर्माना

जन सुनवाई-सी.एम. हेल्पलाईन पर विशेष ध्यान दे- कलेक्टर आवेदनों के निराकरण मे विलम्ब पर 10-10 हजार का जुर्माना कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता ने लम्बित पत्रों की समीक्षा के दौरान निर्देष दिए कि जन सुनवाई, सी.एम. हेल्प लाईन, जनाधिकार व मत्रीगण से प्राप्त आवेदनों पर विशेष ध्यान दें तथा समय सीमा में निराकरण करें। कलेक्टर ने सी.एम. हेल्प लाईन में पिछडने वाले अधिकारियों के विरूद्व 10-10 हजार की राशि का जुर्माना लगाते हुए यह राशि जन कल्याण खाते यानि रेडक्रास में जमा कराई।ज्ञातव्य है कि पूर्व में भी 10 अधिकारियों पर 10-10 हजार की राषि अधिरोपित की गई थी।कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, खाद्य अधिकारी, आदिमजाति कल्याण आदि विभागों पर जुर्माना लगाते हुए विगत बैठक में जिन 10 विभागों पर जुर्माना लगाया था उनमें से जिन्होंने राशि जमा नही की थी उन्हें तत्काल राशि जमा कराने के निर्देष दिए । बैठक मैं ए.डी.एम. श्री नवीत कुमार धु्रर्वे, संयुक्त कलेक्टर रामाधार अग्निवंषी, एस.डी.एम. श्री संदीप अष्ठाना, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।बैठक में कलेक्टर ने निर्देष दिए कि जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ं। इसमें सभी अधिकारी अपनी उपस्थिति दें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों के विभाग की जो सेवाएॅ है। उनका निरीक्षण करें। कलेक्टर द्वारा प्रातः 7 बजे से 10 बजे और सायं 7 बजे से 9 बजे तक का समय नगर भ्रमण के लिए मुकर्रर किया गया है। कलेक्टर द्वारा बैठक में यूरिया खाद की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि जिले की सभी सोसायटी पर यूरिया का वितरण करे ताकि किसानों को आसानी से स्थानीय स्तर पर उर्वरक उपलब्ध हो सके।


Popular posts
भोपाल जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई मुबारकपुर टोल प्लाजा पर एसडीएम हुजूर ने की कार्रवाई ट्रांसट्राय कंपनी पर शिकंजा ट्रांसट्राय कंपनी से छीना टोल का संचालन
Image
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा छत्तरानी सम्मान समारोह का आयोजन
Image
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
भोपाल क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा 3 आरोपीयो को 51 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजे कीमती 05 लाख रूपये के साथ सुभाष नगर फाटक के पास, सन पैलेस होटल के सामने से गिरफ्तार किया
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित