ओजस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रमाण आधारित आयुर्वेद चिकित्सा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रविंद्र भवन में किया गया जिसमें देश भर से 500 से अधिक चिकित्सा छात्र प्रधानाध्यापक एवं वैज्ञानिक शामिल हुए इस अवसर पर अतिथि वक्ता थायराइड किडनी रोग न्यूरोमस्कुलर फैटी लीवर माइग्रेन गर्भाशय संबंधी रोगों पर किए गए अपने अनुसंसाधन कार्य पर चिकित्सा के परिणामों का प्रस्तुतीकरण करने तथा भी से अधिक शोध पत्र का वाचन होगा डॉ मधुसूदन देशपांडे अध्यक्ष मोबाइल नंबर 9827049833. 9425382032
ओजस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रमाण आधारित आयुर्वेद चिकित्सा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रविंद्र भवन में किया गया जिसमें देश भर से 500 से अधिक चिकित्सा छात्र प्रधानाध्यापक एवं वैज्ञानिक शामिल हुए