मध्यप्रदेश रीवा संभाग  नजूल तहसीलदार बोले की चाहे कमलनाथ आजाये  5 लाख तो लगेंगे भर्ष्टाचार की भेंट चढ़ा परिवार भोपाल पहुचा नियाय की गुहार लगाने

रीवा संभाग  नजूल तहसीलदार ने कहा चाहे कमलनाथ आजाये  5 लाख तो लगेंगे पैसे दोगे तो 10 मिनट में अतिक्रमण हटा देंगे दर दर भटकता परिवार न्याय के लिए भिष्टचार की भेट चढ़ता  वसीम अंसारी का परिवार
रीवा मोल्लाह तरहटी तहसील हुज़ूर के जिला रीवा के रहने वाले वसीम अंसारी ने बताया की 1300 वर्गफीट के भू खण्ड पर योगेंद्र सिंह द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसकी शिकायत रीवा संभागीय कमिशनर, रीवा कलेक्टर से भी कई बार शिकायत की रीवा तहसीलदार के हौसले इतने बुलंद हैं की 4 बार अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने कलेक्टर को फोन करने के बाद भी कई लेटर लिखे की पीड़ित की सुनवाई की जाए और नियम अनुसार कब्ज़ा दिलाया जाए पर अब बात इतनी बिगड़ गई है की तहसील दार रामेश्वर त्रिपाठी ने ये तक कह डाला की अब सीएम कमलनाथ भी आकर मुझसे कहेंगे तो भी 5 लाख तो लगेंगे ही ट्रांसफर ही तो करेगे वहा वहा भी बैठना ही हैै हुई वसीम अंसारी ने बताया की अब अपने बीवी बच्चो और चाचा के साथ आनमण अनशन करेगे भोपाल में सुनवाई नही होने पर 25 तारिक को  मुख्यमंत्री निवास के सामने  सहपरिवार आत्मदाह करेगे


मोबाइल वसीम अंसारी


9425652922


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image