रीवा संभाग नजूल तहसीलदार ने कहा चाहे कमलनाथ आजाये 5 लाख तो लगेंगे पैसे दोगे तो 10 मिनट में अतिक्रमण हटा देंगे दर दर भटकता परिवार न्याय के लिए भिष्टचार की भेट चढ़ता वसीम अंसारी का परिवार
रीवा मोल्लाह तरहटी तहसील हुज़ूर के जिला रीवा के रहने वाले वसीम अंसारी ने बताया की 1300 वर्गफीट के भू खण्ड पर योगेंद्र सिंह द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है जिसकी शिकायत रीवा संभागीय कमिशनर, रीवा कलेक्टर से भी कई बार शिकायत की रीवा तहसीलदार के हौसले इतने बुलंद हैं की 4 बार अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील ने कलेक्टर को फोन करने के बाद भी कई लेटर लिखे की पीड़ित की सुनवाई की जाए और नियम अनुसार कब्ज़ा दिलाया जाए पर अब बात इतनी बिगड़ गई है की तहसील दार रामेश्वर त्रिपाठी ने ये तक कह डाला की अब सीएम कमलनाथ भी आकर मुझसे कहेंगे तो भी 5 लाख तो लगेंगे ही ट्रांसफर ही तो करेगे वहा वहा भी बैठना ही हैै हुई वसीम अंसारी ने बताया की अब अपने बीवी बच्चो और चाचा के साथ आनमण अनशन करेगे भोपाल में सुनवाई नही होने पर 25 तारिक को मुख्यमंत्री निवास के सामने सहपरिवार आत्मदाह करेगे
मोबाइल वसीम अंसारी
9425652922