हरदा ग्राम छिदगांव तमोली में माध्यमिक शाला स्कूल में बाल दिवस मनाया जिसमे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अनिल मल्हारे द्वारा विजेता छात्र छात्रओ को पुरुस्कार बाटे गए और उनके उज्वल भविष्य की कामना की

हरदा ग्राम छिदगांव तमोली में माध्यमिक शाला स्कूल में बाल दिवस मनाया जिसमे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे अनिल मल्हारे द्वारा विजेता छात्र छात्रओ को पुरुस्कार दिया गया हरदा / ग्राम छिदगांव तमोली में शा.माध्यमिक शाला स्कूल में बच्चो के साथ अनिल मल्हारे ने बाल दिवस मनाया मां सरस्वती एंव पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया साथ ही पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही  ग्राम छिदगांव तमोली को आदर्श ग्राम बनाने के लिए क्या क्या सुविधा होनी चाहिए विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 वी से 8 तक के छात्र छात्रओ ने भाग लिया जिसमे छात्र छात्रओ ने लिखा खेल मैदान होना चाहिए पक्की सड़क आवागमन के लिए बस सुविधा कॉलेज हॉस्पिटल हाट बाजार मेला लगना चाहिए स्वच्छता होनी चाहिये रोजगार उपलब्ध होना चाहिए सहित अन्य सुविधा होनी चाहिए जिसमे प्रथम कीर्ति राजपूत द्वितीय अंजलि राजपूत तृतीय नंदनी ढोके भाग्यशाली भलावी ये छात्राए विजेता रही बही छात्र प्रथम नागेश मालवीय द्वितीय भवानी तृतीय गुलशन मल्हारे ये छात्र विजेता रहे इन विजेता छात्र छात्रओ को तिनका सामाजिक संस्था से राष्ट्रीय कराटे गोल्ड मेडल विजेता अनिल मल्हारे द्वारा पुरुस्कार में कॉपी पेंशील प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही छात्र छात्रओ को अनिल मल्हारे ने खेल के प्रति प्रेरित किया इस मौके पर प्रभारी प्रधान पाठक राजेश ठाकरे कविता ऊइके मेम दीपक दोनगे सहित अन्य मोजूद रहे