भोपाल थाना कोहेफिज़ा छुरी अड़ाकर बुजुर्ग से नगदी छीनने वाले लुटेरे की सूचना गिरफ्तारी हेतु 20 हजार रुपये का ईनाम उद्घोषित

भोपाल : दिनांक:- 22.11.2019 – थाना कोहेफिजा क्षेत्र के नेवरी मंदिर के पास दिनांक 22.11.2019 को एक व्यक्ति उम्र 22 साल लगभग, कद 5 फिट 10 इंच ,लाल शर्ट धारीदार काली लाइन काली, काला पेंट पहने तथा पैरों में स्पोर्ट्स शूज पहने थे, ने छुरी अड़ाकर बुजुर्ग के से नगदी छीन लिये है। उक्त घटना पर अपराध क्रमांक 661/19 धारा 394 भा द वि का कायम कर आरोपी की तलाश की जा रही है।   डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा लुटेरे की सूचना/गिरफ्तारी हेतु 20000/- (बीस हजार) रुपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा की गई है। अगर उक्त हुलिये का व्यक्ति/आरोपी कहीं नज़र आता है तो पुलिस को तत्काल उक्त नम्बरों पर सूचित करने का कष्ट करें।थाना प्रभारी- 9425110994, 0755-2443260पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल- 0755-2677406, 2555922-933, 9479990454


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद प्रशासन की नाकामयाबी से 140 अवैध फार्म हाउसों के बाद इससे अधिक और नए बने एडवोकेट एलएन पराशर
Image
फरीदाबाद नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण कुमार ने चार्ज संभालते ही लिंग जांच करने वालों के खिलाफ चिकित्सकों की टीम गठित करके मैदान मेंहरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की राह पर
Image
मथुरा ( विनोद दीक्षित ) सनातन धर्म मन्दिर कृष्णा नगर मथुरा में नए साल के प्रथम शनिवार को देर रात्रि लोगों में सद्भावना और भाईचारा  लाने के उद्देश्य से श्री बालाजी महाराज सेवा मण्डल के तत्वाधान में व पँ. लक्ष्मीकान्त शास्त्री के सानिध्य में भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ व खाटू श्याम जी की पावन भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया
Image
फरीदाबाद रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ति में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
Image