मंत्री पीसी शर्मा ने अयोध्या फैसले को लेकर भोपाल और प्रदेश की जनता से की शांति की अपील,कहा फैसला किसी के पक्ष मे आए लेकिन उसे सभी स्वीकार करें। बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी के मुद्दे पर अध्यक्ष एनपी प्रजापति के फैसले का किया बचाव,कहा न्यायालय के फैसले के तहत अध्यक्ष ने किया फैसला।गांधी खानदान की एसपीजी सुरक्षा हटाए जानै पर मंत्री शर्मा ने करकार की निंदा की,कहा जिस परिवार ने देश के लिए शहादत दी आज उसी परिवार की सुरक्षा हटा दी गई जो गलत हैःपीसी शर्मा
भोपाल मध्यप्रदेश पीसी शर्मा मंत्री ने प्रदेशवासियों से अयोध्या फैसले को लेकर जनता से शांति की अपील की है