भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 बदमाशों को 3 पिस्टल व राउंड के साथ किया गिरफ्तार तीनो बदमाशों को अलग अलग जगह से किया गिरफ्तार 

भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 बदमाशों को 3 पिस्टल व राउंड के साथ किया गिरफ्तार तीनो बदमाशों को अलग अलग जगह से किया गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्तियो एवं स्थानों की तलाशी सघन तरीके से करने के निर्देश दिये गये है। उक्त तारतम्य में थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को अवैध रूप से पिस्टल रखे पकडा। सोशल मीडिया एवं क्रिमीनल ट्रेकिंग सिस्टम द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति नादरा बस स्टेण्ड के पास, पंचवटी भोजनालय के पास एक देशी पिस्टल लिये हुये खडा है। आरोपी को टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा व पूछाताछ की। पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना नाम नरेन्द्र ठाकुर उर्फ बटला पिता शंकरलाल ठाकुर, उम्र 22 साल निवासी ग्राम- खरगौन, थाना बरेली, जिला- रायसेन बताया। आरोपी नरेन्द्र ठाकुर ने  पूछताछ पर बताया कि सूरज छीपा और राजेष रघुवंषी दोनों ग्यारह मिल पर मिलेंगे मेरा इंतजार करेंगे। दोनों के पास भी एक-एक रिवॉल्वर है। बाद मौके की कार्यवाही के ग्यारह मिल पर पहूंचकर आरोपी नरेन्द्र ठाकुर के बताने पर 02 व्यक्तियों को पकड़ा, जिन्होंने अपना नाम सूरज छीपा पिता कमलेष कुमार छीपा, उम्र- 23 साल, नि0 ग्राम खरगौन, थाना  बरेली, जिला रायसेन व राजेष रघुवंषी पिता रमेष रघुवंषी, नि0 खुरसुरू, थाना उदयपुरा, जिला रायसेन, हाल- 111, ओम नगर, थाना कोलार रोड़, भोपाल बताया। दोनों के कब्जे से 1-1 रिवॉल्वर, 1-1 राउण्ड जप्त कर गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपीगण को गिरफ्तार कर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अपराध क्र. 195/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पकड़े गये आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकार्डः-
क्र. नाम आरोपी जाहिरा व्यवसाय शैक्षणिक योग्यता पूर्व आपराधिक रिकार्ड 01 नरेन्द्र ठाकुर उर्फ बटला पिता शंकरलाल ठाकुर, उम्र 22 साल निवासी ग्राम- खरगौन, थाना बरेली, जिला- रायसेन  रेत खदान पर काम 5वीं पास निरंक02 सूरज छीपा पिता कमलेष कुमार छीपा, उम्र- 23 साल, नि0 ग्राम खरगौन, थाना  बरेली, जिला रायसेन शराब की दुकान दसवीं 03 राजेष रघुवंषी पिता रमेष रघुवंषी, नि0 खुरसुरू, थाना उदयपुरा, जिला रायसेन, 
हाल- 111, ओम नगर, थाना कोलार रोड़, भोपाल रेत खदान पर काम अनपढ़


Popular posts
भोपाल भानपुर ब्रिज के पास सड़क हादसा एक की मौके पर मौत
Image
भोपाल कोरोना संक्रमण की रोकथाम व जागरूकता हेतु मास्क वितरित कर आमजन को किया जागरूक
Image
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
कल सुबह शनिवार 10,30 बजे अयोध्या पर फैसला सुनायेगा सुप्रीम कोर्ट
Image