भोपाल दिनांक-21 नवंबर 2019 -अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार एवं डीआईजी भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा धोखाधडी के अपराधों, संगठित अपराधों सहित, सक्रिय गुंडो बदमाषों, अडीबाजी, संपत्ति संबंधी अपराधों, जुआ सट्टा, अवैध शराब के तस्करों, अन्य फरार उदघोषित इनामीं जिलाबदर के आरोपी, जो शहर की सीमा में निवास कर रहें हैं, एवं अन्य अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी के संबंध में अभियान चलाकर धरपकड़ कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के पालन में थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग के टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर एक ऐसे व्यक्ति को दबोचने मे सफलता अर्जित की है जो राष्ट्रीय पषु संवर्ग के संरक्षित प्रजाति के वन्य प्राणा तेंदुआ की खाल ऊॅचे दामों पर बेच कर अवैध लाभ अर्जित कर रहा था । क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 51, एवं 52 के तहत वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग की उड़नदस्ता की टीम को सुपुर्द किया गया है । घटनाक्रमः- क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति शेर की खाल लेकर बैतूल की ओर से आने वाली बस में आ रहा है जो बस से उतरकर भोपाल शहर की ओर आयेगा और गायत्री मंदिर के पास में किसी ग्राहक को बेचेगा । ऐसी सूचना थी कि यह व्यक्ति काफी लंबे समय से इस कारोबार में संलग्न है और वन्य प्राणियों को मारकर उनकी खाले एवं अन्य अंग डिमांड के आधार पर ग्राहकों को उपलब्ध कराता है उसका आना जाना भोपाल शहर के अलावा आस पास के सीमावर्ती शहरों मे भी है । क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सूचना के आधार पर धरपकड़ कार्यवाही हेतु एक टीम गठित की गई एवं इसकी जानकारी वन विभाग के उडनदस्ते को भी दी गई है, एवं यह सूचित किया गया कि जब भी उक्त व्यक्ति के आने की खबर मिलती है तो अल्प समय मे निष्चित स्थान पर पहुंच जाये।पुलिस कार्यवाहीः- क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के आने के संबंध में लगातार निगाह रखी गई इसी दौरान यह खबर मिली की सत्यपाल बामने उर्फ वीरू विष्वकर्मा नामक व्यक्ति बैतूल से भोपाल के लिये चला हैं उसके पास संरक्षित प्रजाति के तेंदुए की खाल है जो गायत्री मंदिर के पास किसी ग्राहक को डिलेवरी देगा । सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा सुनियोजित धरपकड प्लान के आधार पर वन विभाग की टीम में वनमंडलाधिकारी, सामान्य श्री एस0एन0मिश्रा को खबर की और वे वन विभाग के उडनदस्ते की टीम सहित क्राइम ब्रांच की टीम के संपर्क में आ गये । कुछ देर बाद क्राइम ब्रांच की टीम एवं वन विभाग के उडनदस्ते की टीम ने गायत्री मंदिर के आस पास एम्बुष लगाकर उक्त व्यक्ति के आने का इंतजार किया, जैसे ही बताये हुलिये का व्यक्ति गायत्री मंदिर पर उतरा तो उसके हाथ में एक झोला था । क्राइम ब्रांच एवं वन विभाग की टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को दबोचा एवं उसका नाम पता पूछा तो उसके द्वारा अपना नाम सत्यपाल बामने उर्फ वीरू पिता गुलाबराम बामने, उम्र 34 साल, ग्राम सालवर्डी, तह0 भासौद, थाना आठनेर, जिला बैतूल का रहने वाला बताया । टीम द्वारा उसकी एवं उसके पास में लिये झोले की तलाषी ली तो उसमें किसी मृत वन्य प्राणा की ताजी खाल मिली, टीम द्वारा पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि यह तेंदुएॅ की खाल है जिसे में भोपाल में बेचने के लिये लाया था । वन विभाग की टीम द्वारा भी उसके कब्जे में ली हुई खाल को तेंदुए की खाल ही होना प्रमाणित किया । क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से वन विभाग उडनदस्ते द्वारा आरोपी के कब्जे से मिली राष्ट्रीय पषु संवर्ग के संरक्षित प्रजाति के वन्य प्राणी तेंदुएॅं की खाल मिलने से वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 51, एवं 52 के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।तरीका वारदातः- आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें उसके द्वारा बताया कि बैतूल जिले के आठनेर इलाके के सालवर्डी के जंगलों से तेंदुए का षिकार करीब एक ढेड माह पहले गिरोह के सदस्यों ने किया था, आरोपी केवल माल पहुंचाने का काम कर रहा था । इस बात के लिये गिरोह के सदस्य उसे आने जाने का खर्चा और खाल बिकने के बाद उसका हिस्सा देते थे । टीम द्वारा इसके परिवहन एवं वन्य प्राणी मिलने के स्थान एवं उनकी हत्या कर खाल बेचने वाले अन्य गिरोह के सदस्यों के संबंध में विस्तृत बारीकी से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की धरपकड की कार्यवाही की जावेगी । आरोपी का विवरण :-आरोपी का विवरण:-01 सत्यपाल बामने उर्फ वीरू पिता गुलाबराम बामने, उम्र 34 साल, ग्राम सालवर्डी, तह0 भासौद, थाना आठनेर, जिला बैतूल --- लोहारी का काम करता है.
भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा वन विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही कर राष्ट्रीय पशु ‘तेंदुआ की खाल बेचने वाले को किया गिरफ्तार