भोपाल जहरीला कचरा हटाने के ऑनलाइन ज्ञापन पर दिया युवाओं ने भारी समर्थन गैस कांड की 35 वी बरसी पर जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्च द्वारा यूनियन कार्बाइड (अब Dow) फैक्ट्री मै पढ़े कचरे के सफाई के लिए माननीय मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव को ऑनलाइन ज्ञापन

जहरीला कचरा हटाने के ऑनलाइन ज्ञापन पर दिया युवाओं ने भारी समर्थन गैस कांड की 35 वी बरसी पर जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्च द्वारा यूनियन कार्बाइड (अब Dow) फैक्ट्री मै पढ़े कचरे के सफाई के लिए माननीय मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव को ऑनलाइन ज्ञापन (किलियर टॉक्सिक वेस्ट ऑफ़ भोपाल) change.org) वेबसाइट पर आरंभ किया गया है |इस ज्ञापन पर लोग अपने दस्तखत कर रहे है, अपने सुझाव दे रहे है और इसे आगे बढ़ा रहे है | 19 नवंबर से आज तक भोपाल के 25000  लोगो ने  इस online ज्ञापन को अपना समर्थन दिया है एवं यह समर्थन लगातार बढ़ रहा है |मोर्चे के संस्थापक स्व. श्री अलोक प्रताप सिंह जी की PIL 2804/2004 पर सर्वोच्च न्ययालय ने 2012 मै इस जहरीले कचरे के निपटाने के लिए आदेश दे दिए थे 2015 में इसमे से 1 टन कचरा रामकी इन्वायरो मै टेस्ट भी किया जा चुका है |मोर्चा अपने सहभागियों के साथ इस online petition के माध्यम से जागरूकता फेलाने हेतु एक लंबी योजना बना रहा है |  मोर्चे का मानना है की इसे जलाये एवं साफ करने की प्रक्रिया में कई विदेशी चंदे पर चलने वाले TRUST व संस्थाए इसे अपने स्वार्थ के लिए नहीं हटने देना चाहते | पिछले वर्ष मोर्चे ने युवाओं को इस विषय से अवगत करवाने एवं सवेदनशील बनने के लिए MP04 भोपाल नामक Bhopal के एक रैप बैंड के साथ जहरीले कचरे पर एक गाने की रचना भी की थी | इस बैंड के श्री रोनित एवं ललित अथवा उनके साथी इस online petition को Facebook को तथा instragram पर प्रचारित कर रहे है webkhichdi के श्री रोहित पांडे भी इस ज्ञापन का online प्रचार कर रहे है | इसे ड्राफ्ट करने मैं शहर के कुछ नामी वकील  Adv. Vanya Soni एवं Adv Bhavna yadav ने मोर्चे से जुड़कर कार्य किया है |मोर्चे के साथ FDPR (Forum for Democratic political Reforms) के अध्यक्ष अलोक यादव, Analiyst कुशाग्र पांडे एवं अमन पंचरतव भविष्य की व्यापक रणनिति मोर्चे से जुड़कर  तेयार कर रहे है |समाज सेवी श्री हलीम खान जी अन्य संस्थाओ को इस प्रक्रिया मै जोड़ने की भूमिका एक वर्ष से तलाश कर रहे है | कुछ युवा साथियों की एक कोडीनेशन कमेटी भी बनाई गई है जिसमे अनुजा शर्मा (शिक्षाविद), उत्कर्ष बंसल (BE), शास्वत शुक्ला,अबुजर खान, हर्ष जैन, आयुष, एवं विशु सिंह है |  जहरीली गैस कांड संघर्ष मोर्चा 7 दिसंबर 1984 को बना था एवं जिसकी याचिका पर भोपाल गैस पीड़ितो को सर्वोच्च न्यालय के फेसले मै 350 करोड़ का अंतरिम मुआवजा मिला एवं यु.का की जिम्मेदारी अथवा पुनर्वास की योजना के लिए मोर्चे ने एक बड़ा जन आंदोलन  1984 - 89 मै इंजिनियर किया था | यह मोर्चा पिछले 34 साल से निरंतर गैस पीड़ितो के पुनर्वास के लिए संघर्ष कर रहा है |


(Scan करे और petition देखे)
https://www.change.org/p/cs-mp-nic-in-clear-toxic-waste-of-bhopal?recruiter=554890205&utm_source=share_petition&utm_medium=copylink&utm_campaign=share_petition&utm_term=petition_show अनन्य प्रताप सिंह कार्यकारी सदस्य


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
भोपाल की भारती साहू करेगी बॉलीवुड में एंट्री
Image
भोपाल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष औसाफ़ अली बब्लू द्वारा लॉक डाउन में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गायब होने पर जताया दुख जनता के वोट का किया अपमान वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बताया जनता मददगार
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
तेजगढ़ हर्रई गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह की शाखा ग्राम कमेटी हर्रई सिंगौरगढ़ के द्वारा गोंडवाना साम्राज्य की पावन धरा के ग्राम हर्रई सिंगौरगढ़ में पांच दिवसीय कोयापुनेम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
Image