भोपाल  इज्तिमा के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा NDRF, SDERF, RAF, CISF के अधिकारियों की बैठक ली गई

भोपाल  इज्तिमा के दौरान बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा NDRF, SDERF, RAF, CISF के अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में कमाण्डेन्ट, असिस्टेंट कमाण्डेन्ट, डिप्टी कमाण्डेन्ट, कंपनी कमांडर आदि अधिकारी मौजूद रहे। डीआईजी शहर श्री इरशाद वली ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि थाना-ईटखेडी घांसीपुरा में इज्तिमा दिनांक 22 से 25 नवम्बर तक आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों की संख्या में जमाती आएंगे। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था हेतु पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 22 स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है एवं 200 कैमरों से इस्तिमा स्थल की निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है एवं शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे1200 सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था हेतु मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी अधिकारी अपने यूनिट के अधिकारी/कर्मचारियों को संवेदनशीलता एवं मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतु ब्रीफ़ करें। किसी भी प्रकार की समस्या/सूचना आती है तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image