भोपाल अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ़ अकील ने आगामी इस्तेमा की तैयारी का लिया जायज़ा आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियों के संबंध में आज दिनांक 5 नवंबर 2019 रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 और 1 पर रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 6 का निरीक्षण किया गया। इज्तिमा में आने वाले मुल्क और बेरुने मुल्क की जमातों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े इन सभी तैयारियों का जायजा लिया गया । इस अवसर पर भोपाल संभाग कमिश्नर, नगर निगम आयुक्त भोपाल, डीआरएम भोपाल तथा अन्य गद्मान्य नागरिक उपस्थित थे
भोपाल अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ़ अकील ने आगामी इस्तेमा की तैयारी का लिया रेल्वे स्टेशन का जायज़ा