दुर्लभ प्रजाति के तेंदुए की खाल सहित पांच हजार का इनामी कुख्‍यात आरोपी गिरफ्ता

भोपाल,05 सितंबर 2019/ एसटीएफ (स्‍पेशल टास्‍क फोर्स) इंदौर एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्‍त कार्रवाई कर पांच हजार रूपये के इनामी कुख्‍यात वाइल्‍ड लाईफ आरोपी गफ्फार उर्फ भैय्यू को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे दुर्लभ प्रजाति (किंग लिओपार्ड) के तेंदुआ की खाल व अंग भी एसटीएफ ने बरामद किए हैं।


      मध्‍यप्रदेश एसटीएफ एवं वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे संयुक्‍त अभ्रियान ''लेस्‍कनो-III'' के तहत यह सफलता मिली है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ इंदौर ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए वन विभाग की टाइगर स्‍ट्राइक फोर्स की टीम के साथ घेराबंदी कर घनी एवं संवेदनशील बस्‍ती चंदन नगर से गफ्फार को पकड़ा है। यह आरोपी पिछले दस महीने से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी से दुर्लभ प्रजाति के तेंदुएं की खाल, नाखून एवं पंजे बरामद किए हैं। एसटीएफ ने इस प्रकरण में छानबीन के बाद शाकिर मौलाना निवासी देवास एवं शिवा बाबा व बलदेव उर्फ बल्‍लू निवासी सेंधवा को सह अभियुक्‍त बनाया है। महाराष्‍ट्र की सीबाआई यूनिट द्वारा भी तेंदुएं का शिकार कर उसकी खाल व अंग बेचने के संबंध में मध्‍यप्रदेश के वन विभाग को सूचना दी गई थी। इस सूचना पर एसटीएफ एवं वन विभाग ने सर्तकता बरतते हुए अपने अभियान को आगे बढ़ाया है।  पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने एसटीएफ इंदौर एवं वन विभाग की टीम की इस सफलता लिए सराहना की है।  विशेष पुलिस महानिदेशक एसटीएफ श्री पुरषोत्‍तम शर्मा, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ डॉ अशोक अवस्‍थी एवं डीसीएफ श्री रितेश सिरोठिया ने भी संयुक्‍त कार्रवाई में शामिल पुलिस और वन विभाग की टीमों की प्रशंसा की है।


Popular posts
भोपाल कोलार टच एंड ग्लो लेडीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका शमा खान कोरोना महामारी के चलते विगत कई दिनों से ज़रूरतमंदों को कच्चा राशन बाट रही है
Image
भोपाल की भारती साहू करेगी बॉलीवुड में एंट्री
Image
भोपाल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष औसाफ़ अली बब्लू द्वारा लॉक डाउन में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गायब होने पर जताया दुख जनता के वोट का किया अपमान वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बताया जनता मददगार
Image
फरीदाबाद सुप्रसिद्ध शिक्षाविद समाजशास्त्री दार्शनिक मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर एमपी सिंह ने परीक्षा में 100 फ़ीसदी अंक पाने के लिए बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित किया
Image
तेजगढ़ हर्रई गोंड समाज महासभा जिला कमेटी दमोह की शाखा ग्राम कमेटी हर्रई सिंगौरगढ़ के द्वारा गोंडवाना साम्राज्य की पावन धरा के ग्राम हर्रई सिंगौरगढ़ में पांच दिवसीय कोयापुनेम कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
Image