भोपाल ज़ोन 19 में विश्व स्वच्छता दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया व लोगो को जागरूक किया।

भोपाल राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी की 150 वी जयन्ती के अवसर पर ज़ोन क्र0 19 नगर निगम,भोपाल द्वारा विश्व स्वच्छता दिवस के दिन जोन के अंतर्गत कोलार क्षेत्र में रहवासियों, व्यापारियो, संगठनो, निवसीड बचपन (संस्था ), स्वयं सिद्धांत सेवा (संस्था ), विकल्प ग्रुप, प्रथम एडुकेशन फाउन्डेषन,शासकीय.मा.शा. अवंती बाई गेहूखेड़ा, इन्द्रिरा गाॅधी कान्वेट,अन्य स्कूलो के शिक्षको एंव छात्रो द्वारा स्वच्छता संबंधी अपील, शपथ लेने की रैली कृष्णा पुरम 11 मील होशंगाबाद रोड एवं कोलार क्षेत्र के डी मार्ट से प्रारम्भ होकर ललिता नगर, संस्कार उपवन से होते हुए डी मार्ट पर समापन किया गया। डी मार्ट स्थल मे रंगारंग कार्यक्रम, दुलदुल घोड़ी, जनगीत, नुकक्ड़ नाटक, शपथ के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। जिसको व्यापक रूप से समर्थन मिला। रहवासी संगठनो आम नागरिको द्वारा रैली के माध्यम से जोनल अधिकारी द्वारा घुटनो के बल बैठ कर स्वय सफाई कर, महात्मा गाॅधी की वेषभूषा में गाॅधी जी स्वंय घुटनो पर बैठ कर व्यवसायियों, रहवासियो, गदंगी एंव गीला-सूखा कचरा पृथक्कीकरण करने का अनुरोध किया गया। इस रैली मे लगभग 300 लोगों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लागो को जागरूक किया गया। जिसमें हुजूर एस.डी.एम. श्री राजकुमार खत्री, तहसीलदार,नायब तहसीलदार, माननीय श्री मंजीत मारण पार्षद वार्ड 84, माननीय श्री पवन बोराना पार्षद वार्ड क्र0 81 श्री विक्रम झा जोनल अधिकारी जोन क्र0 19 ,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त सहायक यंत्री, जोन क्र0 19 के समस्त कर्मचारी उक्त जागरूकता अभियान मे शामिल रहे।


Popular posts
भोपाल थाना बजरिया कुख्यात बदमाश सलमान मय कट्टा के साथ गिरफ़्तार कई मामलों में था फरार
Image
मध्यप्रदेश के 30 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट कक्ष का निर्माण पूरा हुआ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रत्येक स्मार्ट कक्ष में 35 कम्प्यूटर और एक मल्टी प्रिन्टर मशीन लगाने के लिये 15 लाख रूपये के मान से कुल 4 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि मंजूर की
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 20 विधायक लापता सिंधिया खेमे के बताए जा रहे विधायक होसकता बड़ा बदलाव ?
Image
20 22 और 24 जनवरी को होंगे पंचायत चुनाव, कार्यक्रम घोषित
भोपाल लॉक डाउन को बना दें जीवन का वरदान
Image