पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा अपराधियो की धरपकड़ एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति.पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन में सीएसपी श्री लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में निशातपुरा पुलिस को देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त हुईं है।घटना का विवरण फरियादी ने थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का पेश किया कि नीपा धोटे, रिवाना बेग, रुपनारायण गिरि, दीपांकर मण्डल उर्फ बाबू ये सभी लगभग एक साल पहले मेरी मोबाईल शाँप आए और फिर नीपा ने एक मो. खरीदकर फाईनेंस कराया था। ये सभी लोग मेरी व मेरे भाई की दुकान पर ईलेक्ट्रानिक सामान लेने आते रहते थे, जिस कारण मै इन लोगो को पहचानने लगा था।लगभग 8 माह पहले नीपा, रुपनारायण गिरी, दीपांकर मण्डल उर्फ बाबू ने मुझसे 5 लाख रुपये उधार माँगे थे मेरे द्वारा रुपया उधार देने से मना करने पर नीपा धोटे व रिवाना धमकी देकर कहने लगी कि तुमने रुपये उधार नही दिये तो तुझे और तेरे भाई सनी को बलात्कार के केश मे फसाकर जेल मे सड़वा देंगे। तब रुपनारायण गिरी दीपांकर मण्डल उर्फ बाबू माँ बहन की गंदी-गंदी गालियाँ देकर बोले कि अगर रुपया नही दिये तो हम लोग तुझे जान से खत्म कर देंगे। तब मै धमकी के डर के कारण नीपा धोटे के खाते मे मैने लगभग 70-80 हजार रुपये किस्तो मे डाल दिए थे। इसके बाद वे लोग बाकी के और रुपये की माँग करने लगे जो मेरे द्वारा नही दे पाने पर नीपा धोटे ने दिनाँक 28/08/19 को मेरे खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट करवाकर मुझे जेल भिजवा दिया था। ये चारो मिलकर ऐसे ही कई लोगो को फँसा चुके है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना निशातपुरा मे अपराध दर्ज किया जाकर अपराधियों की पतारसी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग श्री लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया, जिसमे श्री महेन्द्र सिंह चौहान, उनि उर्मिला यादव, पउनि अमित कुमार पटेल, पउनि सुरभि खेमरिया, म.आर.खुशबू तिवारी, म.आर.वर्षा, प्र. आर.हरीनारायण, आर. अब्दुल रजा, आर.सुन्दर सिंह राजपूत, आर.मुन्नालाल, आर.युवराज सिंह को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी हेतु अयोध्यानगर, अवधपुरी व बागसेवनिया क्षेत्र मे तलाश कर चारों आरोपियों के मोबाईल की टावर लोकेशन लेकर भोपाल शहर के अलग स्थानों से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। थाने मे आरोपियों से सघनता से पूछताछ करने पर निम्नानुसार जानकारी प्राप्त हुयी:-आरोपियां नीपा धोते व इसकी साथी रिवाना बेग WEBSITE के जरिये लोगो से सम्पर्क कर मंहगे होटलों में जाकर जिस्मफरोसी का काम करती थी, एवज मे 15-20 हजार प्रति रात्रि के हिसाब से वसूलती थी। दीपांकर मण्डल से नीपा के करीबन 10-11 साल से संबंध है। आरोपियां नीपा धोटे अपना नाम प्रिया विश्वास, नुपुर विश्वास, मिष्टी विश्वास, रुही नाम बदलकर उपयोग करती रही है। इसी प्रकार आरोपिया रिवाना बेग अपना नाम आबी, रिया, रिजवाना नामों का उपयोग करती रही है। वर्ष 2013 मे नीपा थाना पिपलानी मे देह व्यापार के तहत अन्य लिप्त पुरुष, महिलाओं के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुकी है। दीपांकर द्वारा ग्राहकों को ढूढ़कर नीपा व इसकी साथी रिवाना वेग आदि के साथ जिस्म फरोसी कराता था एवज मे नगद लेकर बाद मे कुछ समय पश्चात उन्ही ग्राहकों को नीपा के द्वारा पुलिस से शिकायत कराने का भय दिखाकर तीन से चार लाख रुपये तक की रकम वसूलते थे।आरोपी दीपांकर के विरुद्ध धोखाधड़ी, घोरउपहति, मारपीट, अड़ीबाजी के करीबन 16 अपराध भोपाल के प्रथक-प्रथक थानों मे दर्ज है। रिवाना व नीपा धोटे हवाई यात्रा से मुम्बई, दिल्ली, गोवा, लोनावाला व अन्य बड़े शहरों मे जाकर मंहगे 5 स्टार होटलों मे रुककर जिस्म फरोसी करती है। इसके अलावा उक्त दोनो आरोपियां भोपाल के आलीसान होटलों मे भी WEBSITE के जरिये सम्पर्क कर जाती रही है व कुछ मसाज पार्लरों पर जाकर जिस्मफरोसी करती रही है रुपनारायण गिरि जो थाना पिपलानी का गुण्डा है जिसके विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी, मारपीट के करीबन डेढ़ दर्जन मामले भोपाल के थानों मे दर्ज है, यह नीपा के साथ पिछले 8 वर्षो से जुड़ा है व नीपा द्वारा जिस्म फरोसी की रकम अड़ीबाजी कर वसूलता रहा है व ग्राहकों से मुंहमांगी रकम न मिलने पर नीपा से थाना पर एफआईआर दर्ज करवाने जाता है बाद मे राजीनामा के नाम से बड़ी रकम वसूलता है। उक्त दोनों महिला व पुरुष आरोपियों के जिस्मफरोसी के मामलों मे अन्य लिप्त पुरुष महिलाओं के साथ काम किया है उनकी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण: 1. रुपनारायण गिरी पिता स्व. रामसकल गिरी उम्र 44 साल निवासी म.न.100 विजय लक्ष्य होम्स खजूरी कलां भोपाल।2. दीपांकर मण्डल पिता डी.के.मण्डल उम्र 43 साल निवासी म.न.16/ए आर.के.इन्क्लेव बागमुगालिया ऑसिमा मॉल के पीछे होशंगाबाद रोड थाना मिसरोद भोपाल 3. नीपा धोटे उर्फ प्रिया उर्फ नुपुर विश्वास पुत्री सागर विश्वास उम्र 29 साल निवासी ग्राम, हीरापुर थाना चौपना जिला बैतूल हाल- म.न.209 दहोम्स अयोध्या बायपास थाना अयोध्यानगर भोपाल।4. रिवाना उर्फ आबी उर्फ रिजवाना बेग पति आसिफउद्दीन पुत्री मशरुर बेग उम्र 22 साल निवासी म.न.बी.35 नवाब कालोनी न्यू सब्जी मंडी के पास करोंद थाना निशातपुरा भोपाल।उक्त सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में न.पु.अधीक्षक निशातपुरा संभाग श्री लोकेश कुमार सिन्हा, थाना निशातपुरा थाना प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह चौहान, उनि उर्मिला यादव, पउनि अमित कुमार पटेल,पउनि सुरभि खेमरिया, आर.सुन्दर सिंह राजपूत, म.आर. खुशबू तिवारी, म.आर.वर्षा, प्र.आर.हरीनारायण, आर.अब्दुलरजा, आर.मुन्नालाल, आर.युवराज सिंह, आर.आशीष यादव, सैनिक कल्लू गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
भोपाल देह व्यापार की आड़ में अड़ीबाजी कर मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का निशातपुरा पुलिस ने किया भंडाफोड़