भोपाल 12 सितंबर को बृजभूमि फाउंडेशन, मथुरा द्वारा मध्यप्रदेश की भोपाल मॆ समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं का होगा सम्मान

भोपाल -बृजभूमि फाउंडेशन, मथुरा द्वारा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मॆ  "नारी शक्ति को प्रणाम" कार्यक्रम के अंतर्गत 51 प्रभावशाली महिलाओं को  12 सितंबर गुरुवार के दिन पीपुल्स ऑडिटोरियम में सम्मानित किया जाएगा ।


सम्मान समारोह में  मुख्य अतिथि के रूप में  चिकित्सा  शिक्षा , मंत्री  विजयलक्ष्मी साधो , उच्च शिक्षा एवं खेल युवा कल्याण  मंत्री श्री जीतू पटवारी  ,विधायक श्री कुणाल चौधरी ,पीपल्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन श्रीमती मेघा विजयवर्गीय, बृजभूमि फाउंडेशन के संस्थापक श्री अश्वनी चौधरी ,  संस्था की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दीपाली सिन्हा जिला अध्यक्ष शाज़िया शेख की उपस्थिति में होगा ।सम्मान समारोह संस्था की मार्गदर्शक श्रीमती हेमामालिनी , सांसद मथुरा कॆ दिशा निर्दॆशन मॆ हो रहा है।   ब्रजभूमि फाउंडेशन भोपाल की अध्यक्ष शाज़िया शेख नॆ बताया की , सम्मान समारोह मै उन महिलाओ को सम्मानित किया जायॆगा  जिन्होंने, कला एवं कला संस्कृति, कृषि, शिक्षा ,स्वास्थ ,खेल कूद , उद्योग के क्षेत्र में समाज सॆवा एवं अन्य क्षॆत्र मॆ अभूत पूर्व योगदान देकर समाज एवं प्रदेश एवं देश हित में कार्य कर रहे हैं।