बी. के. डॉ. रीना "डॉक्टर आफ डिविनिटी" की मानद उपाधि से सम्मानित नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने सामाजिक गतिविधियों एवं मानवता के लिए उत्कृष्ट कार्यों हेतु नवाजा -

भोपाल। सामुदायिक बेहतरी के लिए नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी ब्रह्माकुमारीज भोपाल की बी. के. डॉ. रीनाबहन को "डॉक्टर ऑफ डिविनिटी" (देवत्व के डॉक्टर)की मानद उपाधि प्रदान की गई। दिल्ली में रशियन एंबेसी में आयोजित दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी की ओर से यह‌ मानद उपाधि दी गई। समारोह में सुप्रसिद्ध गायक पदम भूषण उदित नारायण एवं उनकी धर्मपत्नी दीपा नारायण को भी डॉक्टर ऑफ म्यूजिक की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।बी.के. डॉ. रीना पिछले 25 साल से समाज की बेहतरी के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित किया है। समाज में दिव्यता एवं बेहतरी एवं मानवता के लिए उत्कृष्ट कार्यों के लिए नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी की ओर से बी. के. डॉ.रीना का चयन "डॉक्टर ऑफ डिविनिटी" की मानद उपाधि के लिए किया। इससे पूर्व ब्रह्माकुमारी बी. के. डॉ.रीना समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुकी हैं। डॉ बी.के.डॉ.रीना को "डॉक्टर ऑफ डिविनिटी" मानद उपाधि मिलने से पूरे ब्रह्माकुमारी परिवार में हर्ष का माहौल हैएवं उन्हें इस उपलब्धि हेतु  लगातार बधाइयाँ  मिल  रही हैं