18 अक्टूबर को मुकेश अंबानी होंगे इंदौर में मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इस बार मैग्निफिशेंट मध्यप्रदेश के नाम से होगी

मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट इस बार मैग्निफिशेंट मध्यप्रदेश के नाम से होगी। इसे तीन दिन की जगह केवल एक दिन 18 अक्टूबर को ही रखा गया है। इसी दिन मुख्य आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस समिट में दूसरी बार शामिल होने जा रहे हैं। गौतम अडानी सहित 500 से अधिक प्रमुख कॉर्पोरेट हस्तियां भी आएंगी। इन्फोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति के भी आने की संभावना है। इस बार केवल आमंत्रितों को ही समिट में शामिल होने दिया जाएगा। समिट में कोई करार नहीं होगा, मंच से निवेश की घोषणा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक 17 अक्टूबर को प्रदेश सरकार और सीआईआई की ओर से डिनर रखा गया है।इस डिनर में अंबानी सहित कॉर्पोरेट वर्ल्ड की कई नामी हस्तियां शिरकत करेंगी
 लेकिन इस बार एक ही दिन मुख्य आयोजन रखा गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ इस बार ठोस नतीजों के लिए समिट को बदले रूप में कर रहे हैं। सीएम ने इस बार उन्हीं 500 कंपनियों को शॉर्ट लिस्ट किया है, जो वास्तव में प्रदेश में निवेश की इच्छुक हैं। इसलिए सिर्फ इन्हीं कंपनियों को समिट का न्योता भेजा गया है। लघु-मध्यम उद्याेगों के लिए अलग से कोई दिन नहीं रखा गया है। सीएम एक ही दिन में कंपनियों के प्रमुखों से वन-टू-वन चर्चा कर निवेश की घोषणा करेंगे