भोपाल पुलिस द्वारा ऑपरेशन *"प्रतिकार”* एवं मिशन *"ड्रग्स फ्री भोपाल"* के तहत नशा मुक्ति एवं जनजाग्रित का विभिन्न थाना क्षेत्र व संस्थानों में जागरूकता सेमिनार का आयोजन:

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के संबंध में चलाये जा रहे आपरेशन प्रतिकार व ऑपरेशन प्रहार तथा पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन श्री योगेश देशमुख एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार चलायी जा रही मुहिम मिशन *"ड्रग्स फ्री भोपाल"* के तहत लगातार मादक पदार्थो के तस्करो के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है एवं आमजन, छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति जागृति कार्यक्रम आयोजित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।
 
इसी तारतम्य में आज दिनांक 29.08.19 को पुलिस अधीक्षक (उत्तर) भोपाल श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-03 श्री मनु ब्यास के मार्गदर्शन मे आपरेशन प्रतिकार के तहत थाना श्यामलाहिल्स पुलिस एवं  UNDP टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे संचालित विद्या बिहार स्कूल प्रोफेसर कालोनी में सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें उनि वीरेन्द्र सिंह कुशवाह थाना श्यामलाहिल्स व स्टाफ एवं  UNDP टीम के श्री तरून बम्बा , सुकुमारी जुही भारद्वाज सुधी नशा मुक्ती केन्द्र के श्री राजीव तिवारी , डां. रीना तथा स्कूल के प्राचार्य व उनकी टीम के 10 सदस्य एवं स्कूल के करीब 150 छात्र/ छात्रो की उपस्थित में सेमिनार सम्पन्न हुआ। सेमिनार मे हेरोइन, कोकीन, एवं नशीली दवाओ जैसे नशे की ओर आधुनिक समाज के नवजवानो के आकर्षित होने के कारण इनसे सामामजिक दुष्परिणामो एवं बढते अपराधो के बारे मे बताया गया एवं ऐसे नशो से  बचने के लिये खेलकुद, नृत्य, तैराकी, योग आदि जैसी शारीरिक गतिविधियो में शामिल होने का सुझाव दिये गये।

इसी तरह ऑपरेशन मिशन ड्र्ग्स फ्री भोपाल के तहत सेंट फ्रांसिस चर्च जिंसी रोड जहांगीराबाद में थाना जहांगीराबाद स्टाफ के उपनिरीक्षक एके उपाध्याय उपनिरीक्षक दिनेश रघुवंशी एवं चार्ली आरक्षक नदीम खान प्रेमशंकर चौरे द्वारा मदर्स डे पर पर नशा मुक्ति अभियान के दौरान उपस्थित ईसाई समाज के महिला पुरुषों को नशा से मुक्ति हेतु शासन स्तर पर प्राप्त निर्देश के सुझाव दिए गए एवं उनके द्वारा दिए गए सुझाव प्राप्त किए गए और उनको उत्साहित किया गया कि नशा के कारोबार से जुड़े लोगों की सूचनाएं 100 डायल नंबर पर दर्ज कराएं और किसी भी अप्रिये स्थिति की सूचना पुलिस को दे ताकि पुलिस तत्काल एक्शन ले सके और समाज मे पनप रही बुराइयों को खत्म कर सके।

इसके अतिरिक्त आज दिनांक 29 अगस्त को शासकीय माध्यमिक रेलवे स्कूल रेलवे परिसर हनुमानगंज तथा रेडरोज स्कूल काजीकैम्प में थाना हनुमानगंज पुलिस व एनजीओ एनएसपीआर इंडिया ग्रुप के द्वारा भोपाल को ड्रग फ्री ड्रग  बनाने के उद्देश्य चलाई जा रही मुहिम "ड्रग फ्री भोपाल" अभियान के अंतर्गत  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनु व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक  हनुमानगंज श्री शंभू प्रसाद अहीरवाल सर के मार्गदर्शन में में स्कूल में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को भोपाल को ड्रग फ्री करने के संबंध में जागरूक किया गया तथा ड्रग्स के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा ड्रग्स  से उत्पन्न व्यक्तिक ,पारिवारिक व सामाजिक विकृतियों से अवगत कराएगा तथा समस्त युवा छात्र छात्राओं को नशे के सेवन से दूर रहने के संबंध में संकल्प दिलाया गया।